बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सन्नी हत्याकांड का आरोपी कुख्यात मोहम्मद चांद चढ़ा पुलिस के हत्थे

मोहमद चांद पर राजधानी पटना के कई थानों में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर गुलजारबाग इलाके से गिरफ्तार किया.

By

Published : Apr 25, 2020, 6:22 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:09 PM IST

patna
मोहमद चांद

पटना: कुख्यात अपराधी मोहम्मद चांद को पटना पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. गोपाल कृष्ण बैंड मालिक सन्नी गुप्ता का हत्यारा मोहम्मद चांद पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. जिसे पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बैंड मालिक की हत्या के बाद परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी. 20 अप्रैल की रात से ही पुलिस दर्जनों पुलिस कर्मियों की घटनास्थल पर तैनाती की गई थी. वहीं, अपराधी की गिरफ्तार के लिए पुलिस जाल बिछा रही थी. अब तक ठिकाना बदलकर फरार चल रहे अपराधी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर अपराधी को गुलजारबाग इलाके से दबोचा है.

पटना पुलिस के जवान

पटना के कई थाने में है मामले दर्ज
बता दें कि 20 अप्रैल की रात कुख्यात अपराधी मोहम्मद चांद ने सन्नी गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, कुख्यात अपराधी के भय से मृतक के पिता गोपाल प्रसाद घर बेचने को मजबूर हो गए. वहीं, पुलिस ने घटना के पांचवें दिन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. चांद का आपराधिक इतिहास रहा है. कुख्यात अपराधी आर्म्स का सौदागर है, इस पर राजधानी पटना के कई थानों में हत्या और आर्म्स के मामले दर्ज हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details