पटना:राजधानी में सरेआम पूर्व आईपीएस ऑफिसर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. हाईप्रोपाईल मामले में पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है.
पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा पटना पुलिस ने पूर्व आईपीएस के साथ हुई मारपीट की घटना पर कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर सनी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी वीडियो फुटेज में मौजूद बाइक के निशानदेही पर हुई है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पूर्व आईपीएस के साथ मारपीट की घटना राजधानी पटना के NH 30 पर हुई थी. न्यू बाईपास स्थित जगनपुरा में बीच सड़क पर पूर्व आईपीएस अजय वर्मा को बाइकर्स गैंग ने जमकर पिटाई की थी. रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरीदारी करने गए थे. लौटने के क्रम में बाइस सवार ने उनकी कार में ठोकर मार दी. विरोध करने पर युवक ने एक दर्जन बाइक सवार युवकों को बुलाकर लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उनकी पत्नी और बेटे से भी बदसलूकी की गई.
फोन करने पर भी पुलिस से नहीं मिली थी मदद
घायल पूर्व अधिकारी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई. फोन पर पुलिस से मदद भी मांगी, लेकिन पुलिस से निराशा हाथ लगी. पुलिस की मदद नहीं मिलने से रिटायर्ड आईपीएस काफी नाराज दिखे. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. वही, पुलिस मारपीट में शामिल अन्य बदमाशों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.