पटना: राजधानी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे 6 अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच राउंड जिंदा कारतूस के साथ चार बाइकें बरामद की गई हैं. अपराधी कंकड़बाग और बोरिंग रोड स्थित आदित्य विजन के शोरूम को अपना निशाना बनाने जा रहे थे.
पटना के बड़े शोरूम को निशाना बनाने वाले थे 6 लुटेरे, हथियार समेत धर दबोचे गए - stf arrested criminals who were going to robbery
पटना पुलिस, एसटीएफ और हाजीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे 6 अपराधियों को धर दबोचा. अपराधी पटना के एक बड़े शोरूम को अपना निशाना बनाने जा रहे थे.
![पटना के बड़े शोरूम को निशाना बनाने वाले थे 6 लुटेरे, हथियार समेत धर दबोचे गए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6333431-1032-6333431-1583597227495.jpg)
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया एसटीएफ की टीम, पटना पुलिस और हाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पटना के कंकड़बाग इलाके से लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये अपराधी हाजीपुर इलाके से आकर पटना के कंकड़बाग और बोरिंग रोड स्थिति आदित्य विजन के शोरूम में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे. समय रहते ही संयुक्त कार्रवाई करते इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी
एसएसपी ने बताया कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल और रोहित नाम का अपराधी है और इन्हीं लोगों ने मिलकर इस पूरी घटना का खाका तैयार किया था. समय रहते एसटीएफ और पुलिस की टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को रोकने में सफलता हासिल की. अपराधियों के निशाने पर आदित्य विजन नाम का शोरूम था और इसी दुकान में काम करने वाले राहुल नाम के एकाउंटेंट ने रोहित के जरिए अन्य अपराधियों के साथ प्लानिंग की थी.
- फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों का पटना जिले में कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. हाजीपुर जिले में इनके अपराधिक इतिहास को ढूंढने का प्रयास पुलिस और एसटीएफ की टीम कर रही है.
- पकड़े गए अपराधियों के नाम रोहित कुमार, सानू कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, दीपक कुमार और अभिषेक कुमार बताए गए हैं.