बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव को लेकर पटना पुलिस और CRPF की महिला टीम ने चलाया चेकिंग अभियान - CRPF checking campaign in Patna city

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस और सीआरपीएफ सख्त नजर आ रहै हैं. वहीं पटना के चौक-चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

bihar election
चेकिंग अभियान

By

Published : Oct 6, 2020, 4:54 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनाव को लेकर प्रशासन और पटना पुलिस पूरे एक्शन में नजर आ रही है. इतना ही नहीं सीआरपीएफ बटालियन की महिला टीम भी वाहनों की चेकिंग करती नजर आ रही हैं.

सड़क पर उतरे पटना पुलिस और सीआरपीएफ
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जिला प्रशासन के आदेश के बाद पटना की सड़कों पर पटना पुलिस और सीआरपीएफ बटालियन की टीम उतर गई है. पटना की सड़कों पर उतरी पटना पुलिस और सीआरपीएफ महिला बटालियन की टीम एक- एक वाहनों की जांच कर रही है. इनके साथ पटना पुलिस के जवान भी कंधे से कंधा मिलाते हुए पटना के चौक चौराहों से गुजरने वाली हर गाड़ियों की छानबीन करते नजर आ रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना पुलिस मुस्तैद
एएसआई दीपक राम ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए गाड़ियों में संदिग्ध सामानों की तलाश की जा रही है. इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर बड़ी मुस्तैदी के साथ पटना पुलिस और सीआरपीएफ महिला बटालियन की टीम यहां से गुजरने वाले हर गाड़ियों को खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details