बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ADG कुंदन कृष्णन ने कहा- हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर को किया जाएगा दुरुस्त

एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए पुलिस की एक्शन प्लान की जानकारी दी.

कुंदन कृष्णन

By

Published : Feb 5, 2019, 11:29 AM IST

पटना: सूबे में बीते दिनों अपराध के ग्राफ बढ़ा है. इसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे. अब एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए पुलिस की एक्शन प्लान की जानकारी दी.

एडीजी ने कहा कि पटना की सड़कों पर अवैध रुप से चल रही सिटी राइड बस और ऑटो पर पुलिस बहुत जल्द अंकुश लगाएगी. साथ ही गलत पार्किंग और ट्रैफिक के नियम को तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहुत जल्द राज्य के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. इसके जरिये थानों के हर कोने पर नजर रखी जाएगी. एडीजी ने बताया कि खासकर हाजत के बाहर और पुलिस कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. राज्य सरकार को अनुशंसा कर दी गयी है और फंड भी अलॉट हो गये है. जल्द ही इस पर काम शुरु किया जाएगा.

कुंदन कृष्णन, ADG, बिहार

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि फिट पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी. राज्य में अभी तक 1029 कुर्की जब्ती की गई है. यह सभी महत्वपूर्ण कांडो में हुआ है. अबतक कुल 10 हजार कुर्की जब्ती के मामले पेंडिंग है,जिन्हें अगले होली तक निपटा लिया जाएगा.

वहीं पुलिस बाईकर गैंग पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्यवाई करेगी. पटना के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों के मोटरसाइकिल नंबर और मोबाइल नंबर सूचीबद्ध किए जाऐगें. इसके अलावा सभी हॉस्टलों में पुलिस गहन समीक्षा और छानबीन करेगी.

एडीजी ने आगे कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों की काफी शिकायतें आला अफसरों को मिलती है. इसे देखते हुए मुख्यालय ने तय किया है, कि जो भी अनफिट पुलिसकर्मी है उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी से हटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई होमगार्ड जवान ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान घूस लेते हुए पकड़ा गया तो उसका बॉन्ड खत्म कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details