पटना: कोरोना चेन को ब्रेक करने लिए जारी नाइट कर्फ्यू को लेकर पटना पुलिस अलर्ट दिख रही है. देर रात तक पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर जायजा ले रहे हैं और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें :कोरोना पीड़ितों की सहायता के लिए कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम, 8294886978, 0612-2262334 पर करें कॉल
पुलिस ने कराया उठक बैठक
पटनासिटी में गायघाट के नजदीक नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने ऑटो चालकों को उठक बैठक करवाया. आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जारी किए गएकोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, साथ में लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घरों से ना निकलें, घर पर रहें सुरक्षित रहें.