बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस अलर्ट - Police checking campaign

नए साल की पूर्व संध्या पर पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. इसी कड़ी में पटना के तमाम चौक चौराहों पर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के आदेश के बाद मुस्तैदी के साथ पुलिसकर्मी और वरीय पुलिस अधिकारी सड़क पर आने जाने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते नजर आ रहे हैं.

पुलिस अलर्ट
पुलिस अलर्ट

By

Published : Dec 31, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:11 PM IST

पटना:नए साल की पूर्व संध्या पर पटना के तमाम चौक चौराहों पर पटना पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने सघन चेकिंग लगा रखी है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास डीएसपी स्तर के अधिकारी खुद आने जाने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
मौके पर मौजूद डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर पटना के तमाम क्षेत्रों में अवांछित तत्व, शराबियों और शराब माफियाओं की खोजबीन की जा रही है. आम लोग बेहतर ढंग से नए साल को सेलिब्रेट कर सके इसे लेकर पटना पुलिस पूरी तत्परता के साथ चौक चौराहों पर मुस्तैद है.

नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस अलर्ट

जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
वहीं, पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर पटना के तमाम चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ में एक जनवरी को नए साल मनाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने के आदेश भी जारी किए गए हैं. तमाम पार्क और गंगा किनारे एक जनवरी को पटना पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ खड़ी रहेगी, ताकि नए साल को सेलिब्रेट करने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details