पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 15 मई तक लॉकडाउनलगाया था. अब जिसे बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है. इसके साथ ही राजधानी पटना के सभी चेकपोस्टों पर पुलिस मुस्तैद दिखी. रात के समय में भी आने-जाने वाले लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
राजधानी में पुलिस सक्रिय
बता दें कि राजधानी पटना में 50 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जहां पर पुलिस मुस्तैद रहती है और हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. आज जब लॉक डाउन की अवधि का विस्तार हुआ उसके बाद राजधानी पटना में पुलिस और सक्रिय दिखी. आज दिनभर चेक पोस्ट पर लोगों से पूछताछ की गई और अनावश्यक निकलने वालों से जुर्माना भी वसूला गया.