बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व IPS की पिटाई का मामला: पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, कार्रवाई में आई तेजी - crime news

पूर्व आईपीएस ने यह आरोप लगाया है उन्होंने कई बार कॉल करने के बावजूद स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिली. पुलिस समय से नहीं पहुंच सकी. इसको लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

patna-police-action-in-case-of-assault-with-former-ips

By

Published : Aug 14, 2019, 6:12 PM IST

पटना: राजधानी में सरेआम पूर्व आईपीएस ऑफिसर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है. हाई प्रोफाइल मामले में पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है. हालांकि, इस मामले पर सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है.

पूर्व आईपीएस ने आरोप लगाया है कि उनके कई बार कॉल करने के बावजूद उन्हें स्थानीय पुलिस की मदद नहीं मिली. पुलिस समय से नहीं पहुंच सकी. इस पर एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व आईपीएस के आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसपी सिटी

खरीददारी करने गए थे पूर्व आईपीएस
गौरतलब हो कि पूर्व आईपीएस के साथ मारपीट की घटना राजधानी पटना के एनएच-30 पर हुई. न्यू बाईपास स्थित जगनपुरा में बीच सड़क पर पूर्व आईपीएस अजय वर्मा को बाइकर्स गैंग ने पीट दिया था. इस मामले का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, रिटायर्ड आईपीएस अजय वर्मा के मुताबिक वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरीदारी करने गए थे. लौटने के क्रम में बाइस सवार ने उनकी कार में ठोकर मार दी. विरोध करने पर युवक ने एक दर्जन बाइक सवार युवकों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया.

पीड़ित पूर्व आईपीएस

पत्नी और बेटे से की गई बदसलूकी
वहीं, उनकी पत्नी और बेटे से भी बदसलूकी की गई. इस मामले के एक आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. बता दें कि आईपीएस की पत्नी बेहद डरी हुई हैं. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले के आरोपियों को पकड़ भी लेगी, तो पैसे लेकर छोड़ देगी.

पढ़ें और देखें पूर्व आईपीएस और उनके परिवार की दास्तां...

ABOUT THE AUTHOR

...view details