बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लावारिस कुत्तों का आरामगाह बना PMCH, अस्पताल प्रशासन लापरवाह - pmch latest news

पीएमसीएच के राजेंद्र नगर सर्जिकल ब्लॉक का विभिन्न वॉर्ड इन दिनों लावारिस कुत्तों का आरामगाह बनता जा रहा है. रोजाना दर्जनों कुत्ते विभिन्न वार्डों में घूमते और आराम फरमाते नजर आ रहे हैं.

लावारिस कुत्तों का आरामगाह बना पीएमसीएच

By

Published : Aug 19, 2019, 1:46 PM IST

पटना:सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच, जिसे सरकार ने सुपर स्पेशलिटी का दर्जा दिया है, वह इन दिनों लावारिस कुत्तों का आरामगाह बना हुआ है. अस्पताल के विभिन्न वार्डों में इन दिनों लावारिस कुत्ते आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों से यह साफ पता चलता है कि पीएमसीएच प्रशासन मरीजों के इलाज और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कितना सजग है.

लावारिस कुत्तों का आरामगाह बना पीएमसीएच

घूमते नजर आते हैं लावारिस कुत्ते
पीएमसीएच के राजेंद्र नगर सर्जिकल ब्लॉक का विभिन्न वार्ड इन दिनों लावारिस कुत्तों का आरामगाह बनता जा रहा है. रोजाना दर्जनों कुत्ते विभिन्न वार्डों में घूमते और आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. हालांकि कोई भी अस्पताल प्रशासन या फिर कर्मचारी इन कुत्तों को भगाने के प्रति रुचि नहीं दिखाते हैं. ऐसे में इलाज कराने आए मरीजों को इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है.

विभिन्न वॉर्डों में घूमते लावारिस कुत्ते

अस्पताल के अधिकारी हैं बेखबर
गौरतलब है कि रोजाना हजारों मरीज बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पताल परिसर में लावारिस कुत्तों का घुमना बेहतर इलाज की व्यवस्था पर सवाल उठाता है. हालांकि इस पूरे मामले में अस्पताल अधिकारी बेखबर बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details