पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेडियम में बुधवार को प्रो कबड्डी लीग के दो मैच खेले गए. पहला मैच पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया. वहीं, दूसरा मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज में था. जहां पटना पाइरेट्स को घरेलू मैदान में लगातार तीसरी हार मिली. वहीं, यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज का मैच टाई रहा.
प्रेस कांफ्रेस के दौरान प्रदीप नरवाल प्रदीप ने रचा कीर्तिमान
पटना पाइरेट्स की यह लगातार तीसरी हार है. इस मौच में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को घरेलू मैदान पर 9 प्वाइंट्स से हराया. हरियाणा और पटना का मुकाबला 35-26 का रहा. मैच के दौरान पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल ने अब तक के प्रो कबड्डी लीग में 900 रेड करने का कीर्तिमान हासिल किया. साथ ही प्रदीप नरवाल ने सुपर टेन किया और कुल 14 पॉइंट्स अर्जित किए. पटना पाइरेट्स की ओर से सिर्फ प्रदीप नरवाल ही खेलते दिखे और टीम के दूसरे रेडर जान कुन ली ने चार रेड किए. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला.
पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स का मैच 'डिफेंडररों का रहा खराब प्रदर्शन'
मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना पाइरेटस टीम के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि टीम के डिफेंडररों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. शुरुआत के पहले हाफ तक रेडर का भी खराब प्रदर्शन रहा. हालांकि, उन्होंने दूसरे हाफ में शानदार कमबैक करने का अच्छा संकेत दिया. टीम के खिलाड़ी डिफेंस में काफी कमजोर दिखाई पड़ने के सवाल पर टीम के कोच ने कहा कि खिलाड़ी जीतने के लिए ही मैदान पर उतरते हैं. लेकिन, टीम ने जो गलतियां की हैं, उन पर काम किया जाएगा और अगले मैच में घरेलू मैदान पर जीतने की पूरी कोशिश होगी.
हरियाणा के कोच ने प्रदीप को दी बधाई
वहीं, हरियाणा स्टीलर्स के कोच राकेश कुमार ने कहा कि मैच के अंत में टीम ने कुछ गलतियां की. लेकिन, उनकी टीम शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया. जिसका अंत में उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा कि अगले मैच में गलतियों को सुधारकर फिर से अच्छा प्रदर्शन किया जएगा. वहीं, हरियाणा के कोच राकेश कुमार ने प्रदीप के 900 रेड पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस सीजन में प्रदीप को सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, अगर टीम का सबसे मजबूत रेडर ही हर मैच में मैदान से 25 से 30 मिनट के लिए मैदान से बाहर रहता है तो मैच पर असर पड़ेगा.