बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरेलू मैदान पर हारी पटना पाइरेट्स, पिंक पैंथर्स ने 34-21 से दी मात

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में प्रो कबड्डी सीजन 7 में पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर के बीच मुकाबला हुआ. इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 34 -21 से पटना पाइरेट्स को मात दी. कोच राममेहर सिंह ने कहा कि रेड कम करने के कारण टीम हारी है.

घरेलू मैदान पर नही जीत सकी पटना पाइरेट्स की टीम

By

Published : Aug 4, 2019, 1:30 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 7:16 AM IST

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर के बीच मुकाबले में जयपुर ने 34 - 21 से पटना को हराया है. प्रो कबड्डी सीजन 7 के इस मुकाबले में जयपुर की ओर से दीपक नरवाल ने 8 रेड किए और संदीप धौल ने 7 टैकल किए तो वहीं पटना पाइरेट्स की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने 8 रेड किए.

उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

इस मैच का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया. उद्घाटन के बाद सुशील मोदी वीआईपी लाउंज छोड़कर दर्शक दीर्घा में जाकर बैठे और पूरे मैच का लुत्फ उठाया. मैच के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन भी स्टेडियम में मौजूद रहीं.

इस कारण से हारी मैच

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना पाइरेट्स की टीम के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि मैच में रेडिंग सही से नहीं हो पाई थी. जिस कारण हमारे खिलाड़ियों ने रेड में कम प्वांइट अर्जित किए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अगले मैच में इन गलतियों से सीख कर बढ़िया खेलें और अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करें. वहीं, टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने कहा कि कुछ समय पर हम सुपर टैकल कर सकते थे. लेकिन हम असफल रहें. साथ ही कहा कि अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.

घरेलू मैदान पर नहीं जीत सकी पटना पाइरेट्स.

जयपुर के कोच ने डिफेंस की सराहना की

मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि हमारी टीम का डिफेंस काफी मजबूत है और सभी मैचों में डिफेंस ने अच्छा काम किया है. टीम में एक या दो नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम ने सभी चारों मैच में जीत हासिल की है.

जयपुर के कैप्टन ने नहीं किया एक भी रेड

जयपुर पिंक पैंथर्स के कैप्टन दीपक हुडा पिछले मुकाबले में सबसे अधिक रेड किए थे. इस मुकाबले में उन्होंने एक भी रेड नहीं किया. जयपुर की ओर से दीपक नरवाल ने सबसे ज्यादा 8 रेड किए हैं. पहले हाफ में दीपक हुड्डा फंसते नजर आ रहे थे, जिसके बाद दूसरे हाफ में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तान दीपक हुडा ने कहा कि हमने बीच में तय किया की वे टेकल पर ध्यान देंगे और दीपक नरवाल रेड के लिए जायेंगे.

Last Updated : Aug 4, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details