बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग: पटना पाइरेट्स की लगातार दूसरी हार, पुणेरी पलटन 21अंको से जीती - Pune Paltan Wins

पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को हराया. पटना पाइरेट्स की यह लगातार दूसरी हार है.

प्रो कबड्डी लीग

By

Published : Aug 4, 2019, 11:26 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग में रोमांचक मुकाबले से तापमान बढ़ता ही जा रहा है. 26वें मैच में पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया. इस मुकाबला में पुणेरी पल्टन ने पटना पाइरेट्स को 21 अंकों से हरा दिया.

राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में प्रो कबड्डी लीग खेला जा रहा है. यहां खेले जा रहे 26वें मैच में पुणेरी पलटन की टीम शुरुआत से ही पटना पाइरेट्स पर दबाव बनाए हुए थी. पुणेरी पलटन ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरू में ही 14 अंकों की बढ़त बना दी. पुणेरी पलटन की यह बढ़त मैच के अंत तक बनी रही.

पुणेरी पलटन की शानदार जीत
पुणेरी
पलटनने 41 - 20 पटना पाइरेट्स को हराया. इस मैच में पुणे के ओर से अमित ने 9 अंक, मंजीत ने 6 अंक और गिरीश ने चार अंक प्राप्त किया. वहीं, पटना पाइरेट्स की ओर से कप्तान प्रदीप नरवाल ने 6, जयदीप ने 3 और नीरज कुमार ने 2 अंक हासिल किए.

पटना पाइरेट्स की तीसरी हार
बता दें कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉपलेक्स में प्रो कबड्डी सीजन- 7 खेला जा रहा है. पटना पाइरेट्स इसके पहले खेले मैच में जयपुर पिंक पैंथर से भी हार गया था. पटना पाइरेट्स की टीम पांच में दो ही मैचों में जीत दर्ज कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details