बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BCL सेमीफाइनल: पटना पाइलट्स ने अंगिका एवेंजर्स को 17 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा - Bcl semifinal

बीसीएल के पहले सेमीफाइनल मैच में पटना पाइलट्स ने अंगिका एवेंजर्स को 17 रनों से हरा दिया. इसी के साथ वह फाइनल में पहुंच गया है. शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 25, 2021, 7:26 PM IST

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पटना पाइलट्स ने अंगिका एवेंजर्स को 17 रनों से हराकर अपनी जगह फाइनल में बना ली है. आज पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में अंगिका एवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पटना पाइलट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाये.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ेंः कोरोना के कारण BCL में शामिल नहीं हो सके जयसूर्या और दिलशान

168 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अंगिका एवेंजर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर महज 150 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल मुकाबला हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. पटना पाइलट्स की ओर से हिमांशु सिंह ने हैट्रिक विकेट लिया. इसके अलावा अनिमेष कुमार ने 2, मोहित कुमार, समर कादरी और शशीम राठौड़ ने एक–एक खिलाड़ियों को आउट किया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में BCL से क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत, बोले खेल मंत्री- 'जारी रहेगा ये सिलसिला'

हिमांशु हुआ मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच पटना पाइलट्स के हिमांशु सिंह को चुना गया, जिन्‍होंने टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक विकेट लेते हुए अंगिका एवेंजर्स को बैकफुट पर धकेल दिया और अंगिका एवेंजर्स को हार का सामना करना पड़ा. पटना ने अपनी जगह फाइनल मुकाबले में बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में जो टीम जीतेगी वह कल पटना के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details