पटना : प्रदेश की राजधानी में सोमवार की सुबह समाज को शर्मसार करने वाला एक मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र से सामने आया है. पटना सिविल कोर्ट गेट संख्या दो के नजदीक झोपड़ी बनाकर रहने वाली एक 70 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसकी झोपड़ी में घुसकर इसी इलाके में रहने वाले दो युवकों ने छेड़खानी (molested an elderly woman) का प्रयास किया. विरोध करने पर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट भी की. इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों की जमकर पिटाई(both beaten by public ) करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में घुस आए थे दोनों:रविवार की रात सिविल कोर्ट की गेट संख्या दो के पास वर्षों से झोपड़ी बनाकर रहने वाले बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में दो युवक घुस गए. दोनों ने बुजुर्ग महिला के साथ उसी की झोपड़ी में छेड़खानी शुरू कर दी. बुजुर्ग महिला ने इन दोनों युवकों का विरोध किया तो इन दोनों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों को सोमवार की सुबह इस पूरे मामले की जानकारी हुई. मामले की जानकारी मिलते हैं स्थानीय लोगों ने इन दोनों युवकों को घेरकर बीच सड़क पर पिटाई शुरू कर दी और इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.
ये भी पढ़ें :- पटना: छेड़खानी को लेकर PU के दो छात्र गुट भिड़े, कई घायल