पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्या में केरल टूरिज्म की ओर से टूरिज्म ट्रेड मिट का आयोजन किया गया. ट्रेड मिट का शुभारंभ केरल के पर्यटन अधिकारी सलीम ने दीप जलाकर किया. इस टूरिज्म मिट का आयोजन केरल को बाढ़ के प्रकोप से उबारने के लिए किया जा रहा है. पटना से शुरू हुआ यह टूरिज्म ट्रेड मीटिंग भारत के 10 अन्य शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.
केरल की संस्कृति से कराया परिचय
केरल टूरिज्म ट्रेड मिट कार्यक्रम में केरल के कलाकारों ने केरल से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. जिसमें मोहिनीअट्टम, कथकली, मयूर नाट्यम समेत 6 सांस्कृतिक नृत्य पेश किए गए. इसके अलावा केरल पर्यटन से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई.
टूरिज्म ट्रेड मिट का आयोजन पर्यटन कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
आगामी ओणम के त्योहार के साथ देश के अन्य शहरों में पर्यटन मिट का शुभारंभ किया जाएगा. जिनमें सभी शहरों के पर्यटन कारोबारियों को केरल पर्यटन उद्योग की 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ बात करने का अवसर मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि हर एक शहर से करीब साठ से सत्तर खरीददार ओणम कार्यक्रम के दौरान होने वाले पर्यटन मिट में आएंगे. पटना के साथ ही लखनऊ, इंदौर, भोपाल, पुणे, मुंबई, नासिक, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत में जुलाई से सितंबर के बीच पर्यटन मिट आयोजित किये जाएंगे.
होगा संस्कृति का आदान- प्रदान
केरल पर्यटन अधिकारी ने बिहार के लोगों से केरल आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब केरल के लोग बिहार जाएंगे और बिहार के लोग केरला आएंगे तो हमारी संस्कृति का आदान-प्रदान होगा. साथ ही एक दूसरे को समझने में भी मदद होगी. पर्यटन के नजरिए से केरल एक बेहतरीन जगह है. जहां लोग पर्यटन का लुफ्त उठा सकते हैं.
- केरल में घरेलू पर्यटकों के संख्या में हुई बढ़ोतरी.
- वर्ष 2018 से 2019 के बीच 8.7% की हुई वृद्धि.