पटना: राजधानी पटना में बीते 1 अगस्त को परसा थाना क्षेत्र के परसा स्टेशन के पास एक ऑटो सवार बुजुर्ग की हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना पुलिस (Patna Police) के मुताबिक बुजुर्ग को गोली मारने वाला कोई और नहीं उसके दोनों सगे बेटे ही हैं. दरअसल ये पूरी बात पुलिस अनुसंधान में ये बाते सामने आयी. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 5 बीघा जमीन के विवाद में बुजुर्ग को उसके सगे बेटों और पत्नी ने साजिश रचकर इस वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें : सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, बेऊर में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी की दी कि परसा के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने दो शादियां कर रखी थी. फिलहाल जितेंद्र अपनी दूसरी पत्नी के साथ परसा थाना क्षेत्र में ही रह रहे थे. वे हाल के दिनों में अपने हिस्से का 5 बीघा जमीन बेचने वाले थे और इसकी जानकारी उनकी पहली पत्नी को मिली. जिसके बाद जितेंद्र की हत्या साजिश रची गई.