पटना: ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमीयर लीग के पहले मुकाबले में गुरुवार को पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को 4 विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में भागलपुर बॉम्बर्स ने पूर्णिया विजार्ड को 2 विकेट से पराजित किया.
पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिवसीय महिला-T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसके पहले मैच में मुजफ्फरपुर मूवर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना पैंथर्स ने 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच में पटना की सिखा ने 42 रन की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं दूसरे मुकाबले में पूर्णिया विजार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम ने 19 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 118 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.