बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में पटना पैंथर्स ने मारी बाजी - Urja stadium

पटना स्थित ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमीयर लीग के पहले मुकाबले में गुरुवार को पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को 4 विकेट से हरा दिया.

Womens Premier League in patna
Womens Premier League in patna

By

Published : Jan 28, 2021, 8:33 PM IST

पटना: ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमीयर लीग के पहले मुकाबले में गुरुवार को पटना पैंथर्स ने मुजफ्फरपुर मूवर्स को 4 विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में भागलपुर बॉम्बर्स ने पूर्णिया विजार्ड को 2 विकेट से पराजित किया.

पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिवसीय महिला-T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसके पहले मैच में मुजफ्फरपुर मूवर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना पैंथर्स ने 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच में पटना की सिखा ने 42 रन की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं दूसरे मुकाबले में पूर्णिया विजार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम ने 19 ओवर में ही 8 विकेट खोकर 118 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें:-स्वास्थ्य मंत्री ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अजमाए हाथ, की महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

महिला खिलाड़ियों को मिला उचित प्लेटफार्म
इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राकेश तिवारी ने कहा कि काफी समय बाद इस तरीके के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिससे बिहार की महिला खिलाड़ियों को एक बेहतर टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा और उन्हें उचित प्लेटफार्म भी उपलब्ध होगा. वहीं आयोजक सचिव रूपक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का आगाज काफी बेहतर तरीके से हुआ है. सभी टीमें काफी बेहतर कर रही हैं. इस तरीके के टूर्नामेंट खेलने से महिला खिलाड़ियों का अभ्यास भी जारी रहेगा और उनका हौसला भी बढ़ेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा. जो टीम विजयी होगी उन्हें 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार ईनाम स्वरूप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details