पटना:कोरोना महामारी के कारण लंबे समय के बाद राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में महिला टी-20 राजेंद्र प्रसाद सिंह विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. ये टूर्नामेंट 27 जनवरी से चल रहा है. रविवार को टूर्नामेंट के पांचवे दिन पटना पैंथर्स और पूर्णिया विजार्ड के बीच मुकाबला हुआ. इसमें पटना पैंथर्स को जीत मिली.
पटना पैंथर्स ने पूर्णिया विजार्ड को छह विकेट से हराया है. बता दें कि पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 111 रन बनाए. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी पटना पैंथर्स की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और 16 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पटना पैंथर्स अंक तालिका में सबसे ऊपर
टूर्नामेंट में तीसरा मैच जीतने के बाद पटना पैंथर्स अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच चुकी है. वो 6 अंकों के साथ फाइनल के सबसे करीब है. वहीं, 4 अंकों के साथ मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर है. गया 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- पटना में T20 महिला प्रीमियर लीग का आयोजन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी हो सकती हैं शामिल
सभी टीमें कर रहीं बेहतर प्रदर्शन
विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजक और सचिव रूप कुमार ने बताया कि सभी टीमें काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. इसमे सबसे खास पटना पैंथर्स का प्रदर्शन रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा. विजेता टीम को इनाम के रूप में 31 हजार की राशि और उपविजेता टीम को 21 हजार की राशि दी जाएगी. साथ ही विजयी टीम और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.