पटना:एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है, वहीं उसी दिन पटना के धनरूआ के पंच शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भी हजारों लोगों का इंतजार खत्म हो रहा है. आगामी 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के साथ ही धनरूआ में भव्य पंच शिव मंदिर की भी प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
पंच शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: बता दें कि धनरूआ में करोड़ों रुपए की लागत से बना पंच शिव मंदिर इन दिनों आकर्षण का केंद्र बन गया है. पटना गया फोरलेन पर बना हुआ यह मंदिर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को इंतजार है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही इसका ही उद्घाटन किया जाएगा.
मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम:इस पंच शिव मंदिर में मां दुर्गा, भगवान शंकर, बजरंगबली, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंदिर के संयोजक की मानें तो 20 जनवरी शनिवार को जल यात्रा मंडप प्रवेश, पंचांग वास्तु शांति और रात्रि में जिला अधिवास एवं अनादिवस होगा.