पटना:'अखिल भारतीय पान महासंघ' के द्वारा पान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर शहर को बैनर और पोस्टर्स से पाट दिया गया है. 'पान को जानो, पान पहचानो और पान को मानो' नाम इसे आयोजित किया गया है. महासम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, तेजस्वी यादव के अलावा देश के अन्य इलाकों से पान महासंघ के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-Purnea Patta Mela: पूर्णिया में पान खाकर लड़कियां चुनती है पति, हर साल अप्रैल में लगता पत्ता मेला
पटना में अखिल भारतीय पान महासंघ का सम्मेलन : 'पान महासम्मेलन' का उद्देश्य पान समाज अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करना है. अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता ने इस बारे में बताया कि''बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे.''