पटना: बिहार में देशभर के विपक्ष के नेताओं के जुटान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना सके?
पढ़ें- Shah Targets Opposition: गृह मंत्री बोले- 'कितनी भी बैठक कर लो, 2024 में BJP की 300 सीटें आना तय'
बोले विजय सिन्हा- 'उनकी सरकार बनाने की औकात नहीं': विजय सिन्हा ने कहा कि जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया, उस व्यक्ति की सरकार बनाने की औकात नहीं है. जनता मालिक है. दो तिहाई बहुमत से फिर से नरेंद्र मोदी की देश में सरकार बनने जा रही है.
"आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की जीत पक्की है. दो तिहाई बहुमत से हमारी जीत होगी और देश में हमारी सरकार बनेगी. इनलोगों की दुकानदारी बंद हो जाएगी."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
पटना में विपक्षी दलों की बैठक:बता दें कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इस बैठक का मकसद नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का मुकाबला करने के लिए एक साथ आना है. इस बैठक में कुल 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया है.
15 विपक्षी दल शामिल: बैठक में 6 मुख्यमंत्री और 5 पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं. वहीं जनता दल यूनाइटेड के नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शामिल हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना यूटीबी के उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और टीमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी बैठक में मौजूद हैं.