पटना: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना जिले के पालीगंज मुख्यालय बाजार के पास से पुलिस ने कुख्यात अपराधी छोटे शर्मा उर्फ बिजेंद्र शर्मा और मंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, एक जिंदा हैंड ग्रेनेड और बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों अपराधी को पालीगंज अरवल सड़क के अख्तियारपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी छोटू शर्मा बाइक से अपने साथी के साथ कहीं जा रहा हैं. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बना कर दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
देसी कट्टा, कारतूस, हैंड ग्रेनेड बरामद दो अपराधी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एक मंटू कुमार पिता राजदेव मोची, साकिन झिकटिया थाना किंजर जिला अरवल का निवासी है और दूसरा छोटू शर्मा उर्फ बिजेंद्र शर्मा उर्फ राज कुमार साकिन खिड़ीमोड़ थाना जिला पटना का निवासी है. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी मंटू कुमार के कमर से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और छोटू शर्मा के कमर से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक की डिक्की से एक जिंदा हैंड ग्रिनेड को बरामद किया गया है.
पुलिस के हथे चढ़े दोनों
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पालीगंज कांड संख्या 28/10, खिड़ीमोर थाना कांड संख्या 17/14, कांड संख्या 67/14, अरवल थाना कांड संख्या 187/16, खिड़ीमोर थाना कांड संख्या 99/18, कांड संख्या 85/19, पालीगंज थाना कांड संख्या 78 /20 में पुलिस गम्भीरता से इसे तलास कर रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार इसके ठिकाने पर नजर रख रही थी. जो शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वहीं, उन्होंने बताया कि दो साल पहले रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमित भूषण को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी थी, उसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी.
अपराधियों से पूछताछ
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि छोटू शर्मा और मंटू से पूछताछ के बाद दोनों अपराधी को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद हिरासत में भेजा दिया गया है. वहीं, पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के डॉ. अशोक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पालीगंज पुलिस ने दो अपराधियों को मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल लाया था, जिसे मेडिकल जांच कराने के बाद साथ ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि छोटू शर्मा उर्फ बिजेंद्र शर्मा और दूसरा मंटू कुमार को पुलिस मेडिकल जांच कराया है. उनसे तमाम मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है.