पटना के अधिवेशन भवन में नियोजन मेला. पटना: केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर नियोजन मेला लगाकर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. शनिवार को पटना के अधिवेशन भवन में एक नियोजन मेला लगाया गया. कुल 193 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गये. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को और मेहनत करने की जरूरत है. नियोजन मेला में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः Job Fair In Nawada: नवादा के परामर्श केंद्र पर पहली बार नियोजन मेला का आयोजन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नियुक्ति पत्रः प्रधान मंत्री ने कहा कि जब तक युवा मेहनत नहीं करेंगे, देश आगे नहीं बढ़ेगा. कौशल विकास योजना के तहत हम लोगों ने युवाओं को ट्रेंड किया है और अब युवा स्वरोजगार के लिए आगे आ रहे है. करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार करने में लगे हैं. नियोजन मेला के दौरान 193 अभ्यर्थी जो वहां मौजूद थे उन्हें नियुक्ति पत्र दी गई है. कल 452 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना था जो अभ्यर्थी नियोजन मेला में भाग लेने अधिवेशन भवन नहीं पहुंच पाए उन्हें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही जोड़कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
"प्रधानमंत्री लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रहे हैं. नियोजन मेला लगाकर नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. आज भी पटना में 452 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, साथ ही कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार दे रहीः विजय सिन्हा ने कहा कि करोड़ों ऐसे युवा हैं जिन्होंने अपना रोजगार खोल लिया है और उसको प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला किया और कहा कि जो लोग रोजगार छीनते हैं वो आज पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं जो की गलत है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार युवाओं को रोजगार दे रही है और कहीं न कहीं स्वरोजगार को लेकर काम कर रही है.
प्रधानमंत्री खुद पहल कर रहे हैंः विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ से कुछ बोलते रहते हैं लेकिन युवा जानते हैं कि कौन सी सरकार उनके लिए अच्छा है. कौन सी सरकार उन्हें रोजगार दे रही है. दिल्ली से नियोजन मेला में नियुक्ति पत्र लेने आई निशिता कर्ब ने कहा कि बहुत खुश हूं. पटना एम्स में नर्स के पद को लेकर नियुक्ति पत्र दिया गया है. प्रधानमंत्री खुद पहल कर युवाओं को रोजगार दे रहे हैं. ये अच्छी पहल है. जो एग्जाम्स हो रहे हैं उसमे पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.