बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'ललन सिंह सुबह नीतीश जी के एक कान में बोलते हैं, शाम को दूसरे कान में'- नित्यानंद राय - नित्यानंद राय ने ललन सिंह को तिकड़मी बताया

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश ने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. नित्यानंद राय का भोजपुर जाने के दौरान मनेर और बिहटा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 6:45 PM IST

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री.

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार में लॉ एंड आर्डर को पूरी तरह से फेल बताया. राज्य के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और नीतीश कुमार को कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को अपराधियों के हवाले कर दिया है. रोज हत्या बलात्कार लूट जैसी घटना हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री को कोई मतलब नहीं है. नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार के अलावा तेजस्वी यादव और ललन सिंह पर भी जमकर हमला किया.

इसे भी पढ़ेंः BJP is trapping Lalu: 'कुर्सी के लोभ में अपने बयान से पलट रहे हैं नीतीश'- नित्यानंद राय

"नीतीश जी सिर्फ ललन सिंह की बात को सुनते हैं. ललन सिंह सुबह नीतीश जी के एक कान में बोलते हैं तो शाम को दूसरे कान में बोलते हैं. सिर्फ उन्हीं के बात नीतीश जी सुनते हैं बाकी किसी का नहीं. ललन जी बहुत तिकड़मी व्यक्ति हैं, उनको बिहार से कोई मतलब नहीं है." - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं तेजस्वीः नित्यानंद राय ने उपमुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद नौकरी देंगे. 1 साल बाद बहाली प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि ये लोग नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं. नौजवानों की नौकरी के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने कुछ भी नहीं किया और ना ही करने वाले हैं. वे लोग नौजवानों को भटका रहे हैं. उनलोगों के पास किसी भी चीज की जानकारी नहीं है, वे लोग सत्ता में बने रहने के लिए यह कर रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का पटना से भोजपुर जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नित्यानंद राय के मनेर और बिहटा पहुंचते ही वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मनेर और बिहटा पहुंचते ही सबसे पहले मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.निखिल आनंद, भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, भाजपा के पटना जिला ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details