पटना:NIA स्पेशल कोर्ट में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. दरअसल बिहार मामले में आरसी-32/2022/एनआईए/डीएलआई, हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली युवाओं के कट्टरपंथीकरण से संबंधित है. यह मामला प्राथमिकी संख्या 840/2022 दिनांक 14.07.2022 के रूप में थाना फुलवारीशरीफ, जिला-पटना, बिहार में दर्ज किया गया था और 22.07.2022 को एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था. (Chargesheet filed against Tahir )
पढ़ें-गजवा ए हिंद के सदस्य ताहिर से एनआईए करेगी पूछताछ, 5 दिसंबर तक की मिली मोहलत
ताहिर के खिलाफ चार्जशीट दायर:एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी मरगूब अहमद दानिश एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप 'ग़ज़वा ए हिंद' का एडमिन था. उसने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और यमन सहित अन्य देशों के कई लोगों को एक इरादे से जोड़ा था. उन्हें कट्टरपंथी बनाना और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उन्हें स्लीपर सेल में शामिल करना था. आरोपी मरगूब अहमद दानिश ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बिप मैसेंजर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उक्त 'ग़ज़वा ए हिंद' समूह बनाया था. उसने 'BDGhazwa E HindBD' के नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और बांग्लादेशी नागरिकों को जोड़ा था.