बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Phulwari Sharif Terror Case: गजवा ए हिंद से जुड़े ताहिर के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में एनआईए ने गजवा ए हिंद मामले में एक आरोपी मरगूब उर्फ ताहिर के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. इससे पहले भी बेऊर जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन गजवा ए हिंद के तहत देश विरोधी गतिविधियों में शामिल मरगूब उर्फ ताहिर को एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पढ़ें पूरी खबर.. (Ghazwa e Hind member Tahir)

chargesheet against Ghazwa e Hind member Tahir
chargesheet against Ghazwa e Hind member Tahir

By

Published : Jan 6, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 7:35 PM IST

पटना:NIA स्पेशल कोर्ट में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. दरअसल बिहार मामले में आरसी-32/2022/एनआईए/डीएलआई, हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली युवाओं के कट्टरपंथीकरण से संबंधित है. यह मामला प्राथमिकी संख्या 840/2022 दिनांक 14.07.2022 के रूप में थाना फुलवारीशरीफ, जिला-पटना, बिहार में दर्ज किया गया था और 22.07.2022 को एनआईए द्वारा फिर से पंजीकृत किया गया था. (Chargesheet filed against Tahir )

पढ़ें-गजवा ए हिंद के सदस्य ताहिर से एनआईए करेगी पूछताछ, 5 दिसंबर तक की मिली मोहलत

ताहिर के खिलाफ चार्जशीट दायर:एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी मरगूब अहमद दानिश एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप 'ग़ज़वा ए हिंद' का एडमिन था. उसने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और यमन सहित अन्य देशों के कई लोगों को एक इरादे से जोड़ा था. उन्हें कट्टरपंथी बनाना और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उन्हें स्लीपर सेल में शामिल करना था. आरोपी मरगूब अहमद दानिश ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बिप मैसेंजर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उक्त 'ग़ज़वा ए हिंद' समूह बनाया था. उसने 'BDGhazwa E HindBD' के नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और बांग्लादेशी नागरिकों को जोड़ा था.

एनआईए की जांच जारी:दरअसल आईपीसी की धारा 121, 121ए, 122 और गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 13,18, 18बी और 20 के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आरोप पत्र सूचीबद्ध किया गय है. मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद पुत्र सैफुद्दीन अहमद, निवासी मुनीर कॉलोनी, कबीरस्तान फुलवारीशरीफ के पास, थाना-फुलवारीशरीफ, पटना, बिहार. मामले में आगे की जांच जारी है.

पूरा मामला:दरअसल 12 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर थे. इसके ठीक एक दिन पहले 11 जुलाई को फुलवारी शरीफ से अतहर परवेज और जलालुद्दीन को पकड़ा गया था. ये लोग दो महीने से पीएम मोदी के दौरे को लेकर बड़ी साजिश का षड्यंत्र बना रहे थे. मामले में जब तफ्तीश की गई थी तो एक बड़े आतंकी साजिश का खुलासा हुआ था. एनआईए लगातार इस मामले को लेकर बड़े और चौंकाने वाले खुलासे कर रही है.

पाकिस्तान संगठन से जुड़ा है ताहिर: सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन से ताहिर जुड़ा है.वहीं वह पाकिस्तान के फैजान नाम के आदमी के संपर्क में भी रहा है. उसे मोबाइल में गजवा-ए-हिंद का व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला था, जिसका ताहिर एडमिन था. एनआईए को ताहिर से पूछताछ के लिए 5 दिसंबर तक की मोहलत मिली थी. पूछताछ के बाद अब चार्जशीट दायर किया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2023, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details