बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहरी इलाकों में 'मियावाकी तकनीक' से जंगल विकसित करेगा पटना नगर निगम, जानें खासियत - etv bharat bihar

पटना नगर निगम अपने कम हरियाली वाले क्षेत्र में वन क्षेत्र विकसित करने जा रहा है. जापानी तकनीक से विकसित वन क्षेत्र तेजी से जंगल का रूप लेगा. स्टैंडिग कमेटी ने इसे मंजूरी भी दे दी है. इस रिपोर्ट में जानें मियावाकी तकनीक क्या है? (What is Miyawaki Technique ) और इसकी खासियत क्या है.

पटना नगर निगम
मियावाकी तकनीक क्या है

By

Published : Feb 15, 2022, 7:03 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए (Green area in the urban area of Patna) पटना नगर निगम 'मियावाकी तकनीक' (Miyawaki Technique) से वन क्षेत्र तैयार करेगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो 115017 स्क्वायर फीट जमीन पर आने वाले समय में वन क्षेत्र तैयार हो जाएगा. पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में तेजी से हुए भवनों के कंस्ट्रक्शन और सड़कों के निर्माण की वजह से हरित क्षेत्र की कमी हो गई है. ऐसे में हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए जापान की मियावाकी तकनीक का इस्तेमाल कर लगभग 2.64 एकड़ जमीन में वन क्षेत्र तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना में जानलेवा 'मैनहोल': अब तक लील चुका है कई ज़िंदगी फिर भी निगम संवेदनहीन !

पटना नगर निगम 'मियावाकी तकनीक' का इस्तेमाल इसलिए कर रहा है ताकि इस विधि में वन क्षेत्र के पेड़-पौधे 20 साल में ही तैयार हो जाते हैं. जबकि सामान्य तरीके से पौधारोपण करने पर वन क्षेत्र लगभग 100 वर्षों में तैयार होते हैं. इस तकनीक में पेड़ पौधे तेजी से ग्रोथ करते हैं. पटना नगर निगम के पास अधिक समय भी नहीं है. ऐसे में 3 से 4 वर्षों में ही अच्छा खासा हरा क्षेत्र तैयार हो जाएगा. इसके लिए आने वाले दिनों में काम शुरू होने वाले हैं. मियावाकी तकनीक से हरित क्षेत्र तैयार करने के लिए नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी से मंजूरी प्राप्त हो चुकी है.

पटना जिला के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर शशिकांत कुमार ने बताया कि 'मियावाकी तकनीक' मूल रूप से 'अकीरा मियावाकी' नाम के जापान के एक बॉटनिस्ट ने डिवेलप किया है. इसकी तकनीक यह है कि कम जगह में अधिक से अधिक पौधों को रोपा जाता है. इसमें एक पौधे का दूसरे पौधे से लाइट, फोटोसिंथेसिस और अन्य रिसोर्सेज के लिए एक दूसरे से कंपटीशन होता है. ऐसे में सभी पौधों का ग्रोथ बहुत तेजी से होता है और कम समय में ही पौधे जंगल का स्वरूप प्राप्त कर लेते हैं.

ETV Bharat GFX.

'मियावाकी तकनीक' का इस्तेमाल करने से पहले जिस जमीन पर वन क्षेत्र तैयार करना है वहां मिट्टी को पहले तैयार किया जाता है. इसके लिए जैविक खाद का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें चावल का भूसा, गोबर, नारियल का छिलका इत्यादि का प्रयोग कर मिट्टी को अधिक उर्वरक बनाया जाता है. इसके जल्दी तैयार होने से शहर में शुद्ध हवा की कमी को पूरा किया जा सकता है.

डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर शशिकांत कुमार (District Forest Officer Shashikant Kumar) ने बताया कि मियावाकी तकनीक से जब हम वन क्षेत्र तैयार करने के लिए वृक्षारोपण करते हैं तो इसमें लोकल पौधों की प्रजातियां ही लगाई जाती हैं. जैसे कि जिस क्षेत्र में जो पेड़ पौधे बहुतायत मात्रा में पाए जाते हैं उन्हीं का पौधारोपण किया जाता है. पौधों को कम कम दूरी पर लगाया जाता है. 2 स्क्वायर फीट की जमीन में 4 से 8 पौधे तक लगाए जाते हैं. इस तकनीक में 3 साल तक पेड़ पौधों और वन क्षेत्र की विशेष निगरानी की जाती है. वन क्षेत्र में खरपतवार घास फूस इत्यादि की कटाई छंटाई हो या फिर पेड़ पौधों के पटवन का काम हो, 3 साल तक विशेष देखभाल किया जाता है.

3 साल के बाद पौधों का काफी अच्छा ग्रोथ हो जाता है और वह खुद से तेजी में बढ़ने में सक्षम हो जाते हैं. 3 साल में यह पौधे इंडिपेंडेंट रूप से एक छोटा ऑक्सीजन सोर्स के रूप में विकसित हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि मियावाकी टेक्निक मैं पौधे काफी क्लोज लगाए जाते हैं जबकि सामान्य वृक्षारोपण 2 स्क्वायर फीट के रूप से चलता है. सामान्य वृक्षारोपण में 1 पौधों से दो पौधों की दूरी कितनी रहती है इतनी दूरी ने मियावाकी तकनीक में 4 से 8 पौधे लगाए जाते हैं. इस तकनीक से कम समय में ही सघन वन क्षेत्र तैयार हो जाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details