बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ठंड बढ़ते ही निगम प्रशासन हुआ सक्रिय, आम राहगीरों के लिए बनने लगे रैन बसेरा - अस्थायी रैन बसेरा पटना

ठंड बढ़ते ही पटना नगर निगम ने राजधानी के विभिन्न इलाके में सार्वजनिक जगहों पर रैन बसेरा बनाने की कवायद तेज कर दी है. अभी तक निगम के तरफ से दावा किया जा रहा है कि कुल 20 अस्थायी रैन बसेरा बनाए जा रहे हैं ताकि जरूरतमंद रैन बसेरों में रह सकें.

Night shelter patna
पटना रैन बसेरा

By

Published : Dec 9, 2020, 6:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना में हर दिन पारा गिरता जा रहा है. आम राहगीर और गरीब रात में ठंड से बच सकें इसके लिए पटना नगर निगम ने अस्थायी रूप से रैन बसेरा बनाने की कवायद तेज कर दिया है. निगम का दावा है कि पटना के विभिन्न इलाके में लगभग 20 रैन बसेरा बनाए जा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
पटना गांधी मैदान गेट नंबर 4 के पास रैन बसेरा बनाया गया है. वहां पर लोगों ने रात में रुकना भी शुरू कर दिया है. बुधवार को सचिवालय स्थित इको पार्क गेट नंबर 1 के बगल में अस्थायी रूप से रैन बसेरा बनाया गया. इस रैन बसेरा में केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा ख्याल रखा गया है.

इस रैन बसेरा में रहने के लिए आने वाले लोगों की मुख्य गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग होगी. इसके बाद उनके हाथों को सैनीटाइज करवा कर रैन बसेरा में प्रवेश दिया जाएगा. निगम प्रशासन की मानें तो जो भी लोग रैन बसेरा में रहने के लिए आएंगे उनसे उनका आधार कार्ड का फोटो कॉपी लिया जाएगा.

बेड के बीच रखी गई 2 गज की दूरी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रैन बसेरा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है. बेड के बीच 2 गज की दूरी रखी गई है. चादर और बेडशीट को हर दिन सैनिटाइज करने के लिए निगम प्रशासन ने कर्मियों को तैनात किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details