पटना नगर निगम का रोको टोको अभियान पटना:नगर निगमशहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए कई अभियान चल रहा है. जिन जगहों पर कूड़ा कचरा का अंबार लगा रहता था, वहां स्वच्छ कर फूल-पौधे और गमले रखे गए हैं. कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लेकिन नगर निगम की यह अपील के बाद भी आम लोग खुले जगहों पर पेशाब करने से बाज नहीं आ रहे. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए निगम ने रोको टोको अभियान (Roko Toko Campaign In Patna) शुरू किया है.
यह भी पढ़ें:पटना वालों आपके लिए जरूरी है: होल्डिंग टैक्स जमा करना है तो ये खबर अवश्य पढ़िए
अभियान चलाकर लोगों को टोका और रोका: शनिवार को पटना की सड़कों पर खुले में यूरिन करने वाले लोगों को रोका और टोका गया. नगर निगम के सभी अंचलों में आईएसी की टीम और निगम के कर्मियों ने यह अभियान चलाया. इस दौरान गांधी मैदान, बोरिंग रोड सहित विभिन्न इलाकों में जो शख्स भी खुले में पेशाब करते हुए नजर आए, उन्हें पकड़ा गया. इसके बाद उनका नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए गए और ताली बजाकर जर्माना लगाया गया.
जुर्माना लगाकर दिलाई गयी स्वच्छता की शपथ:निगम कर्मचारियों ने खुले में पेशाब करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला. इसके साथ ही शहर को स्वच्छ रखने और दुबारा खुले में पेशाब ना करने की शपथ दिलाई गयी. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. आम जनों को समझाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल किया जाएगा, ताकि जो लोग खुले में पेशाब करने से बाज आए.
112 स्पॉट का निगम ने किया सौंदर्यीकरण:पटना नगर निगम ने अब तक शहर के 112 जगहों पर साफ किया है. जहां पहले कूड़ा कचरा का अंबार लगा रहा था. वहां स्वच्छता बनाए रखने के लिए सेल्फी कॉर्नर तैयार किया गया. यहां वेस्ट हो चुके पुराने सामान जैसे टायर, लकड़ी अथवा लोहे के स्टैंड और पुरानी वस्तुओं का उपयोग करके खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. पटना नगर निगम 26 जनवरी तक पूरे शहर की सफाई और ब्यूटीफिकेशन को पूर्ण करने के लक्ष्य पर काम कर रही है.