पटना:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. लगातार लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. शहर को निगम प्रशासन की तरफ से सैनिटाइज कराया जा रहा है. सफाई व्यवस्था पर भी लगातार जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-पूर्व मध्य रेलवे के 2300 कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना संक्रमित
सफाई कर्मी लगातार शहर को साफ रखने में लगे हुए हैं. इसी बीच निगम प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. सफाई कर्मियों को कोई सुरक्षा कवज उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके चलते सफाईकर्मी बिना सुरक्षा के ही अपने काम में लगे हैं.
नहीं मिले मास्क और ग्लब्स
सफाई कर्मियों के अनुसार निगम प्रशासन की तरफ से 3 माह पहले मास्क और ग्लब्स उपलब्ध करवाया गया था, लेकिन जब संक्रमण फैल रहा है तो इन्हें अभी तक ये चीजें नहीं मिली हैं. वहीं, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मियों को भी निगम प्रशासन की तरफ से सुरक्षा कवच नहीं मिला है.
सफाई कर्मियों को है संक्रमण का खतरा
कोरोना संक्रमण के दौरान कई संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं. संक्रमित मरीज द्वारा फेंका गया कचरा सफाई कर्मी ही उठाते हैं. ऐसे में इन सफाई कर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए निगम प्रशासन की तरफ से मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन यह हवा हवाई साबित हो रहा है.
नाला उड़ाही कर रहे कर्मियों को मिले ग्लब्स और जूते
दूसरी ओर बरसात के समय शहर में जल जमाव न हो इसके लिए निगम प्रशासन नालों की उड़ाही करवा रहा है. नालों की उड़ाही में लगे सफाई कर्मियों को निगम प्रशासन की तरफ से संक्रमण से बचने के लिए सभी सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. नाला सफाई कर रहे कर्मियों ने कहा कि निगम प्रशासन की तरफ से उन्हें मास्क, ग्लब्स के साथ जूता भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर भारी लापरवाही: सैकड़ों की तादाद में आ रहे यात्रियों की नहीं हो रही जांच