पटनाःबिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण कहर बरपा रहा है. इससे सबसे ज्यादा राजधानी पटना त्रस्त है. लेकिन कोरोना के अलावा पटनावासियों के लिए जल जमाव भी आने वाले दिनों में बड़ी समस्या बन सकती है. ऐसे में साल 2019 में हुए जल जमाव की दिक्कतों से सीख लेते हुए सरकार इस साल मानसूनसे पहले ही नालों की सफाई करवा लेना चाहती है.
इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम भी शुरू है. पटना के सभी 9 बड़े नालों की सफाई का काम जारी है. वहीं, छोटे नालों की सफाई भी मानव बल के द्वारा हो रही है.
इसे भी पढ़ेंःपटनावासियों को बारिश के समय नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी! निगम का फुल प्रुफ प्लान कर रहा काम
डिप्टी सीएम के आदेश पर युद्ध स्तर पर काम
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नगर निकायों को आदेश दिया था कि 15 मई तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम पूरा कर लें. इस आदेश के बाद पटना नगर निगम शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने में लगा हुआ है. नगर आयुक्त नाला उड़ाही के कार्यों को लेकर सफाई कर्मियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.
मंदिर इलाके के बड़े नाले की उड़ाही का काम हो या फिर सैदपुर, योगीपुर, बाकरगंज, आनंदपुरी का नाला, कुर्जी नाला, बाईपास नाला का. इन सभी बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन के माध्यम से कराई जा रही है ताकि 15 मई तक काम पूरा हो सके.