बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के साल पानी में नहीं डूबेगा पटना! 15 मई तक हो जायेगी नालों की सफाई

कोरोना महामारी के बीच पटनावासी बरसात के पानी में न डूबें, इसको लेकर निगम प्रशासन छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई में जुटा हुआ है. नगर विकास विभाग ने 15 मई तक सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने का आदेश दिया है.

patna
पटना में नालों की सफाई का काम जारी

By

Published : May 3, 2021, 7:12 AM IST

Updated : May 3, 2021, 7:57 AM IST

पटनाःबिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण कहर बरपा रहा है. इससे सबसे ज्यादा राजधानी पटना त्रस्त है. लेकिन कोरोना के अलावा पटनावासियों के लिए जल जमाव भी आने वाले दिनों में बड़ी समस्या बन सकती है. ऐसे में साल 2019 में हुए जल जमाव की दिक्कतों से सीख लेते हुए सरकार इस साल मानसूनसे पहले ही नालों की सफाई करवा लेना चाहती है.

इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम भी शुरू है. पटना के सभी 9 बड़े नालों की सफाई का काम जारी है. वहीं, छोटे नालों की सफाई भी मानव बल के द्वारा हो रही है.

इसे भी पढ़ेंःपटनावासियों को बारिश के समय नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी! निगम का फुल प्रुफ प्लान कर रहा काम

डिप्टी सीएम के आदेश पर युद्ध स्तर पर काम
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नगर निकायों को आदेश दिया था कि 15 मई तक सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम पूरा कर लें. इस आदेश के बाद पटना नगर निगम शहर के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने में लगा हुआ है. नगर आयुक्त नाला उड़ाही के कार्यों को लेकर सफाई कर्मियों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.

मंदिर इलाके के बड़े नाले की उड़ाही का काम हो या फिर सैदपुर, योगीपुर, बाकरगंज, आनंदपुरी का नाला, कुर्जी नाला, बाईपास नाला का. इन सभी बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन के माध्यम से कराई जा रही है ताकि 15 मई तक काम पूरा हो सके.

संक्रमण के दौर में काम करना बड़ा चैलेंज
संक्रमण के दौरान काम करना निगम कर्मियों के लिए बड़ा चैलेंज है. निगम कर्मियों का कहना है कि वे नाला सफाई का काम सही समय पर पूरा करना चाहते हैं ताकि 2019 की तरह शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो.

2019 में 3 दिन की बारिश ने जिस तरह से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी थी. वह स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो, इसके लिए हम लोग लगातारअब हर साल नालों की सफाई का काम करने में लगे रहते हैं.

इसे भी पढ़ेंःशहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम ने बुलाई बैठक, दिया नालों की सफाई का निर्देश

12 नए जंतिट मशीनों से हो रहा है उड़ाही का काम
आपको बता दें कि राजधानी पटना में 46,837 मेनहॉल और कुल 36241 कैचपिट में 8,597 की उड़ाही का काम पूरा हो चुका हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल 17,03,568 हिट खुले सर्विस डाले हैं.

जिनमें से 8,56,875 फिट तक के उड़ाही का कार्य पूरा कर लिया गया है. मशीनों के साथ-साथ 12 नए जंतिट मशीन एवं बैडीकूट मशीन से भी नाला उड़ाही का काम किया जा रहा है.

बताते चलें कि पटना में कुल 535 नाले हैं. शहर के 9 बड़े नालों के साथ 535 छोटे नाले हैं. जिनकी सफाई हर साल होती है.

Last Updated : May 3, 2021, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details