बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीता साहू फिर से बनीं पटना की मेयर, रश्मि चद्रवंशी बनीं डिप्टी मेयर - patna mayor candidate list

पटना मेयर की जंग सीता साहू ने जीत ली है. सीता साहू ने 7011 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं रश्मि चद्रवंशी डिप्टी मेयर बनीं हैं. (patna nagar nigam election 2022 result)

patna nagar nigam election 2022 result
patna nagar nigam election 2022 result

By

Published : Dec 30, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 8:11 PM IST

पटना:पटना नगर निगम की मेयर पद को लेकर सरगर्मियां अपने चरम पर थी. तमाम राजनीतिक दलों का फोकस मेयर के पद पर था. सुबह 8:00 बजे से पटना नगर निगम की मतगणना एन कॉलेज में चल रही थी. बोरिंग रोड से पाटलिपुत्र गोलंबर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया था. पटना नगर निगम चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. मेयर पद के लिए सीता साहू को जनता ने चुना है. (patna mayor election) (mayor election in bihar) (patna mayor candidate list)

पढ़ें-Bihar Municipal Election Result LIVE : मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर प्रीति गुप्ता जीतीं

सीता साहू बनीं पटना मेयर : पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 21 से श्वेता रंजन जीत दर्ज की है. इसके आलावा वार्ड नंबर 38 से आशीष सिन्हा को जीत मिली है. इसके साथ ही वार्ड 47 से सतीश गुप्ता ने जीत दर्ज किया है. वार्ड 48 से इंद्रजीत चंद्रवंशी जीते. वार्ड 57 से गायत्री गुप्ता जीती.वार्ड 30 से मीनू देवी जीती. पटना नगर निगम महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है और बहुत सारे वार्ड पार्षद प्रत्याशी अभी तक जीत भी दर्ज कर चुके हैं.

सीता साहू और मजहबी के बीच मुख्य मुकाबला:पटना मेयर (patna mayor name) का पद आधी आबादी के लिए रिजर्व है और इसलिए इस पर विशेष रूप से नजर है. क्योंकि नगर निकायों में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था नीतीश कुमार ने ही की थी लेकिन प्रमुख दलों के एक से अधिक के नेता के कूदने के कारण दलों के लिए भी किसी एक समर्थन करना आसान नहीं था. बावजूद इस चुनाव में सीता साहू, मजहबी, सरिता नोपानी, पिंकी यादव, विनीता सिंह, रीता रस्तोगी और माला सिन्हा प्रत्याशियों की चर्चा थी.

डिप्टी मेयर में रेशमी और अंजना गांधी के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ. कभी रेशमी आगे चल रही थीं तो कभी अंजना गांधी आगे चल रही थीं. लेकिन आखिरकार रेशमी को जीत मिली.

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम :राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से लाइव वेबकास्टिंग व्यवस्था की गई है. मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर ओसीआर टेक्नोलॉजी स्थापित किया गया है. मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी करायी जा रही है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details