बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMC की बड़ी कार्रवाई: कीर्ति आजाद की मां सहित 5 लोगों के जमीन आवंटन को किया रद्द - Kirti Azad

आवास निर्माण के बदले अवैध व्यवसायिक संस्थान चलने की सूचना मिलते ही नगर निगम ने कार्रवाई कर भूतपूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद की पत्नी सहित 5 लोगों के जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया

पटना नगर निगम के अधिकारी डी पी तिवारी

By

Published : Jul 26, 2019, 12:30 PM IST

पटना: नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्री कृष्णापुरी इलाके में पांच आवंटित भूखंडों के आवंटन को रद्द करने का आदेश जारी किया है. आवंटन रद्द के पीछे नगर निगम ने बताया कि इन जगहों पर पीआरडी जो अब नगर निगम हो गया है, वहां पर आवास बनाने के लिए जमीन आवंटित किया गया था. लेकिन भूखंड आवंटित मालिक इन जमीनों को अपने व्यवसायिक लाभ के लिए उपयोग करने लगे. नगर निगम तुरंत सूचना के आधार पर इन भूखंडों के आवंटन को रद्द कर दिया.


आवंटित भूखंड पर अवैध व्यवसायिक भवन का निर्माण
नगर निगम के अधिकारी डी पी तिवारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से बताया कि नगर निगम के तरफ से लीज पर आवास के लिए भूखंड को आवंटित किया गया था. जिसमें निगम ने शर्त रखी थी कि भूखंड पर सिर्फ आवास बनाकर रहने के लिए दिया जाएगा. लेकिन जांच के बाद पता चला कि इन सभी भूखंडों पर व्यवसायिक संस्थान चल रहे हैं. जिन्हें जमीन आवंटित की गई थी वो व्यवसाय के माध्यम से उन जमीनों का उपयोग कर रहे है. तब नगर निगम ने 5 लोगों के भूखंड पर कार्रवाई कर उनके आवंटित जमीन को रद्द कर दिया. साथी निगम के तरफ से सभी ब्लॉकों के आवंटियों को सूचित भी कर दिया गया है कि 7 दिनों के अंदर जमीन को पाटलिपुत्र प्रमंडल कार्यालय अभियंता को सौंपना है नहीं तो बाद में नगर निगम के द्वारा जमीन खुद कब्जे में ले ली जाएगी.

पटना नगर निगम के अधिकारी डी पी तिवारी


पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कार्रवाई में शामिल
जिन पांच लोगों का भूखंड आवंटन रद्द किया गया है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद की पत्नी व दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद की मां इंदिरा झा आजाद भी शामिल हैं. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे, बीजेपी के बागी नेता और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद हैं जिन्हें आवंटित प्लॉट से संबंधित नगर निगम ने 20 मई को पत्र के माध्यम से सूचित किया था. बाकी फेहरिस्त में रमेश सिन्हा, रेनुका शर्मा, परमोत्तम प्रसाद, अजीत कुमार और अरुण कुमार का नाम हैं.


आवास के बदले बीकानेर शॉप खोल दी
पूर्व सांसद के भूखंड से संबंधित बातों का जिक्र करते हुए नगर निगम अधिकारी ने बताया कि भागवत झा की पत्नी इंदिरा झा आजाद के मरणोपरांत इस प्लॉट का हस्तांतरण उनके नाम पर हुआ था. इस भूखंड को सिर्फ आवास के लिए ही आवंटित किया गया था लेकिन उनके द्वारा इस प्लॉट पर बीकानेर शॉप के साथ और भी व्यवसायिक संस्थान चलने की सूचना हमें मिली. जिसके तहत उन सभी लोगों के भूखंड आवंटन को रद्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details