पटनाःकोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. सरकार की तरफ से कई तरह की पाबंदी लगाई गई है. बावजूद इसके सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रही. मार्केट और दुकानों के सामने सर्किल बनाकर लोगों को दूरी मेंटेन करते हुए खरीदारी करने की सलाह दी. फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे. इसे देखते हुए अब पटना में सख्ती देखने को मिल रही है.
राजधानी पटना में आज पटना नगर निगम की ओर से सब्जी विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई है. कंकड़बाग सब्जी मार्केट के पास कई लोगों का सामान भी जब्त कर लिया गया. नगर निगम ने कहा है कि अब सब्जी मार्केट नहीं लगेगा. जिसे सब्जी बेचनी हो वह घर-घर जाकर सब्जी बेच सकता है. हालांकि इसका विरोध भी देखने को मिला.