बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना म्यूजियम का जल्द बदलेगा स्वरूप, और अधिक कलाकृतियों को देख पाएंगे लोग - पटना म्यूजियम पटना का नया स्वरूप

पटना म्यूजियम को विश्व स्तरीय लुक देने की कोशिश हो रही है. इससे पुराने भवन की भव्यता में और निखार आएगा. सौ साल से अधिक पुराना पटना संग्रहालय जल्द ही नये स्वरूप में नजर आएगा. साथ ही ज्यादा कलाकृतियों को प्रदर्शित करने की जगह मिलेगी.

patna
पटना म्यूजियम का जल्द बदलेगा स्वरूप

By

Published : Dec 14, 2020, 7:28 AM IST

पटना:राजधानी स्थित पटना संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए कार्य काफी तेजी से चल रहा है. 158 करोड़ की लागत से सी शेप में नए भवन का निर्माण हो रहा है. भवन निर्माण विभाग की देखरेख में काम चल रहा है, जो 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.

संग्रहालय को जल्द ही विश्वस्तरीय लुक देने की तैयारी
92 साल पुराने पटना संग्रहालय को जल्द ही विश्वस्तरीय लुक दिया जाएगा. पटना संग्रहालय के अपर निदेशक डॉ विमल तिवारी ने बताया कि नए भवन के निर्माण से पुराने भवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा उसकी भव्यता भी बरकरार रहेगी. नए भवन के निर्माण में पुराने भवन के शिल्प और संरचना को सुरक्षित रखने का पूरा ख्याल रखा जाएगा. नए भवन के बनने से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित हो पाएगी, ताकि लोग अपने विरासत और संस्कृति को बेहतर तरीके से जान पाएंगे.

पटना म्यूजियम का जल्द बदलेगा स्वरूप

पुराने भवन में नहीं होगा कोई बदलाव
आपको बता दें कि करीब 20 हजार से अधिक कलाकृतियां उचित स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण संग्रहालय के स्टोर रूम में बंद है. इसलिए नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है ताकि सभी कलाकृतियां को लोग देख पाए और उनके बारे में जान पाए.

पटना म्यूजियम को विश्वस्तरीय लुक देने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है. नए भवन के निर्माण से पुराने भवन की भव्यता में और निखार आएगा, साथ ही अधिक स्थान होगा. जिससे हम ज्यादा से ज्यादा कलाकृतियां को प्रदर्शित कर सकेंगे, ताकि लोग उन्हें देख पाए और उनके बारे में जान पाएं. - दीपक आनंद, म्यूजियम निदेशक

ABOUT THE AUTHOR

...view details