पटना:राजधानी पटना स्थित 92 साल पुराना पटना संग्रहालय को जल्द विश्वस्तरीय लुक दिया जाएगा. पटना संग्रहालय को विश्वस्तरीय लुक देने का काम शुरु कर दिया है. 158 करोड़ की लागत से सीसेप में नए भवन का निर्माण होना है. जिसका कार्य तेजी से चल रहा है.
पटना संग्रहालय को देगे नए लुक
बता दें कि 2 साल पहले नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होना है. पटना संग्रहालय की तीन ओर से घेरते हुए नए भवन को बनाया जा रहा है. करीब 20 हजार से अधिक कलाकृतियां संग्रहालय के स्टोर रुम में बंद है क्योंकि उनको प्रदर्शित करने के लिए उचित स्थान उपलब्ध नहीं है. इसलिए नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोग इन कलाकृतियों को देख सकेंगे.
भवन निर्माण विभाग के निगरानी हो रहा काम
पटना संग्रहालय के अपर निदेशक डॉ. विमल तिवारी ने बताया कि नए भवन के निर्माण से पुराने भवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसकी भव्यता भी बरकरार रहेगी. नए भवन के निर्माण में पुराने भवन के शिल्प और संरचना का पूरा ख्याल रखा जाएगा. यह पूरा कार्य भवन निर्माण विभाग अपनी देख-रेख में करवा रही है.
अपर निदेशक डॉ. विमल तिवारी भवन में कलाकृतियों देगे स्थान
वहीं टेलिफोन बातचीत में म्यूजियम निदेशक दीपक आनंद ने बताया कि पटना म्यूजियम को विश्वस्तरीय लुक देने की कोशिश हो रही है. इससे पुराने भवन की भव्यता में और निखार आएगा. साथ ही अधिक स्पेस होगा. जिससे हम ज्यादा कलाकृतियां को प्रदर्शित कर सकेंगे.