पटना:सोमवार को पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में होगी. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. खासकर अगले महीने से शुरू हो रहे त्योहार को लेकर शहर की सफाई के साथ मजदूरों के हंगामे पर खास नजर रहेगी. इस बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य शामिल होंगे. मौर्य लोक कंपलेक्स के नगर निगम कार्यालय में यह बैठक होगी.
पटना: आज होगी नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा - mayor sita sahu
इस बैठक में खासकर दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर निगम और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पूजा के लिए मजदूरों को रखने पर भी चर्चा होगी.
दुर्गा पूजा और छठ पूजा को लेकर होगी चर्चा
इस बैठक में खासकर दुर्गा पूजा, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर निगम और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य चर्चा करेंगे. इसके साथ ही पूजा के लिए मजदूरों को रखने पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे ड्राइवर और दूसरे कर्मचारियों के काम की भी समीक्षा होगी. इसके साथ ही नगर निगम ने जिन इलाकों में रोशनी के लिए सड़क पर या गली में लाइट नहीं लगाई है, वहां लाइट लगाने के लिए मंजूरी दी जाएगी.
वेंडिंग जोन की प्रगति की होगी समीक्षा
इसके अलावा बैठक में गंगा रिवर फ्रंट पर लगने वाले 11 फूड कियोस्क पर भी निर्णय लेने की संभावना है. वहीं वेंडिंग जोन की प्रगति पर भी समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद उसमें जो भी कमियां हैं, उसको दूर करने के लिए पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू नगर आयुक्त के साथ अधिकारियों को निर्देश देंगी .