पटना:राजधानी पटना में कोरोनासंक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना से पीड़ित लोगों की मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. वहीं, सफाई कर्मी लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
अधिकतर संक्रमित मरीज घर में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में निगम कर्मियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. संक्रमित मरीजों के घरों को सैनिटाइज करना है. ऐसे घरों को सैनिटाइज करने के लिए निगम कर्मी पीपीई किट पहनकर जाते हैं.
20 हजार से अधिक लोग हैं संक्रमित
पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है. अधिकतर संक्रमित मरीजों का इलाज घर में ही हो रहा है. ऐसे में संक्रमित लोगों के घरों को सैनिटाइज करना निगम प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. इन चुनौती को स्वीकार करते हुए निगम कर्मी लगातार घरों को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं.
निगम प्रशासन की तरफ से जो भी निगम कर्मी संक्रमण वाले घरों को सैनिटाइज करने जाते हैं, उन्हें कोरोना से बचने के लिए पीपीई किट मुहैया कराया जाता है. जब सैनिटाइजेशन का काम पूरा हो जाता है तब निगम प्रशासन की तरफ से इन्हें साबुन और सैनिटाइजर दिया जाता है ताकि वे खुद को सुरक्षित कर लें.