पटना: आवारा कुत्तों से परेशान पटना वासियों के लिए राहत की खबर है. अब नगर निगम आवारा कुत्तों को लेकर नसबंदी और टीकाकरण अभियान चलाएगा. इसको लेकर गाजियाबाद की एक हॉस्पिटल से करार हो गया है.
कुत्तों का होगा टीकाकरण
पटना शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या और उससे होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम इन आवारा कुत्तों का नसबंदी और टीकाकरण करेगा. इसके तहत आवारा कुत्तों को बंध्याकरण और टीकाकरण किया जाएगा. ऑपरेशन के 4 या 5 दिन तक हॉस्पिटल अपने पास रख कर उसका स्वास्थ्य लाभ देखेगा. साथ ही इन कुत्तों को पहचान के लिए उनके कान पर एक विशेष पहचान चिन्ह बनाया जाएगा. ताकि उसे पहचानने में कोई दिक्कत न हो.