बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों की नसबंदी करेगा निगम, आमजनों को मिलेगी राहत

आवारा कुत्तों के लिए पटना नगर निगम एक अभियान चलाने रा रहा है. पटना शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या और उससे होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम इन आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण करेगा.

आवारा कुत्ते
आवारा कुत्ते

By

Published : Feb 11, 2020, 7:47 PM IST

पटना: आवारा कुत्तों से परेशान पटना वासियों के लिए राहत की खबर है. अब नगर निगम आवारा कुत्तों को लेकर नसबंदी और टीकाकरण अभियान चलाएगा. इसको लेकर गाजियाबाद की एक हॉस्पिटल से करार हो गया है.

कुत्तों का होगा टीकाकरण
पटना शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों की संख्या और उससे होने वाली समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम इन आवारा कुत्तों का नसबंदी और टीकाकरण करेगा. इसके तहत आवारा कुत्तों को बंध्याकरण और टीकाकरण किया जाएगा. ऑपरेशन के 4 या 5 दिन तक हॉस्पिटल अपने पास रख कर उसका स्वास्थ्य लाभ देखेगा. साथ ही इन कुत्तों को पहचान के लिए उनके कान पर एक विशेष पहचान चिन्ह बनाया जाएगा. ताकि उसे पहचानने में कोई दिक्कत न हो.

हर्षिता चौहान, पीआरओ, पीएमसी

सभी वॉर्ड में चलेगा अभियान
बता दें कि ये आभियान पटना के सभी 75 वॉर्डों में चलाया जाएगा और इस अभियान की मॉनिटरिंग नगर निगम खुद करेगा. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. जिससे आम जनता आवारा कुत्तों की जानकारी नगर निगम को दे सके.

पटना से अरविंद की रिपोर्ट

क्या है सरकार की मंशा?
बता दें कि पटना के लगभग सभी वॉर्डों में कुत्तों का आतंक के कारण आम नागरिक काफी परेशान हैं. कुत्तों के काटने कारण उन्हें हॉस्पिटल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. कुत्तों की नसबंदी के पीछे सरकार की मंशा उसकी आबादी कम करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details