पटना: अब खुले में कूड़ा कचरा फेंकते दिखें तो नगर निगम का टीम सम्मानित करेगी. इसके लिए चाय के कप, सब्जियां एवं रोजमर्रा के उपयोग में की जाने वाली बेकार वस्तु से रीसाइकलिंग कर मालाएं तैयार की गई हैं. सोमवार से पटना नगर निगम खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वालों को रोकेगी. इसके लिए सुबह सात बजे से कुल 19 वार्ड में ढोल नगाड़े के साथ सभी वार्डों में (Awareness campaign on cleanliness in Patna) जागरूकता टीम वार्ड में घूम-घूमकर लोगों के स्वच्छता को लेकर जागरुक करेगी.
ये भी पढ़ें : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: साफ-सुथरी होगी पटना शहर की गलियां व सड़कें, नगर निगम ने 147 लोगों की बनाई टीम
कर्मचारी सुबह पहले स्वच्छता की शपथ लेंगे :नगर आयुक्त द्वारा रविवार को बैठक कर सभी पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की गई. कर्मचारी सुबह पहले स्वच्छता की शपथ लेंगे उसके बाद कार्य पर लगेंगे. पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है. अलग-अलग प्रकार के कचरे को फेंकने वाले को चिह्नित करते हुए कई तरह की मालाएं तैयार की गई हैं. इसमें चाय के कप, सब्जियां एवं रोजमर्रा के उपयोग में की जाने वाली बेकार वस्तु से रीसाइकलिंग कर मालाएं तैयार की गई हैं.
विशेष टीम वार्डों में जाकर कार्यों की समीक्षा करेगी:खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वालों ऐसे व्यक्तियों को पटना नगर निगम द्वारा पूर्व में ही चिह्नित कर लिया गया है. कई बार समझाने के बाद भी खुले में कूड़ा कचरा फेंकते हैं. जीवीपी पॉइंट पर ऐसे लोगों के नाम भी अंकित किए जा चुके हैं. नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा गया कि प्रथम चरण में 19 वार्डों का जीवीपी समाप्त होने पर कर्मचारियों सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा. गौरतलब है कि मुख्यालय द्वारा विशेष टीम बनाई गई है जो कि वार्डों में जाकर कार्यों की समीक्षा करेगी.
ये भी पढ़ें :जीवीपी प्वाइंट पर आज से लगेगा ब्लैक बोर्डः खुले में कचरा फेंकने वालों के नाम किए जाएंगे प्रदर्शित