पटना: 'अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री' दिवस ( International Plastic Bag Free Day) के अवसर पटना नगर निगम ( Patna Municipal Corporation ) 'प्लास्टिक फ्री सिटी अभियान' ( Plastic Free City Campaign) शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत शहरवासियों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महापौर सीता साहू ( Mayor Sita Sahu ) एवं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ( Himanshu Sharma) शामिल होंगे. जो स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा तैयार किए गए बैग को लोगों को देकर शुरुआत की जाएगी.
हर रविवार आमजन प्राप्त कर सकते हैं सुविधा
पटना नगर निगम के प्रत्येक अंचल में हर रविवार को स्वयं सेवी महिलाओं द्वारा पुराने कपड़े कलेक्ट किए जाएंगे. इस दौरान आम जन अपने पुराने कपड़े और बेकार प्लास्टिक नगर निगम के अंचल कार्यालय में जमा करवा सकते है. शहरवासियों को यह छूट रहेगी कि वह अपने कपड़े को या तो दान कर दें अथवा उसके वजन के मूल्य के कैरी बैग बदले में लें.