पटना: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार एहतियात बरत रही है. प्रदेश में महामारी एक्ट लागू किया जा चुका है. जिसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया गया है. सरकार ने कोरोना को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की है. बावजूद इसके, पटना नगर निगम शनिवार को अपना वार्षिक बजट पेश करने वाला है.
इस बाबत ईटीवी भारत ने सशक्त स्थाई समिति के सदस्य से बात की कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के एडवाइजरी के बावजूद निगम बजट कैसे पेश कर रहा है. तो इंद्रजीत चंद्रवंशी ने बताया कि सरकार ने जो भी एडवाइजरी जारी की गई है, उसका निगम प्रशासन हर समय पालन करेगा. कल की जो बजट बैठक होगी, इस बजट में सभी 75 वार्ड पार्षद के साथ निगम प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उसके लिए 4 कमरों की व्यवस्था की गई है, जो अलग-अलग वार्ड पार्षद और अधिकारी बैठेंगे. हर रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बजट पर चर्चा की जाएगी. ताकि सरकार का एडवाइजरी का अनुपालन हो.