पटना: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकरपटना नगर निगम लगातार निगर विकास विभाग से सभी वार्डों के लिए एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की. जिससे सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्डों का विकास कर सकें. लेकिन विभाग द्वारा उन्हें यह राशि जल्द नहीं उपलब्ध हो पाती थी. जिसके चलते नगर निगम के विकास के पहिये की रफ्तार धीमी पर जाती थी. लेकिन अब नगर निगम ने शहर के विकास के लिए इसका बीड़ा खुद उठाया है.नगर निगम पटना की मेयर सीता साहूअपने सभी 75 वार्ड पार्षदों को अगले छह माह में निगम मदद से एक-एक करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
विपक्षी गुट ने लगाया मेयर पर पक्षपात का आरोप
वहीं, मेयर की इस योजना पर विपक्षी गुट ने जमकर बवाल काटा था. मेयर के विरोधी गुट लगातार मेयर पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद भी मेयर ने यह फैसला किया है. निगम अपने मद से सभी वार्डों के विकास के लिए पार्षदों को योजना पर खर्च करने के लिए एक-एक करोड़ राशि देगी.
निगम मद से पैसा मिलने पर विकास कार्य जल्द पूरे होंगे
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य आशीष सिन्हा ने बताया कि वार्डो के विकास के लिए हमें हर समय नगर विकास विभाग पर आश्रित रहना पड़ता था. जब विभाग से पैसे आते थे. तो हम सभी पार्षद अपने वार्ड में विकास का काम करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. निगम मद से पैसे मिलने के बाद हम तेजी से यह विकास का काम कर सकते हैं.