बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMC विकास कार्यों के लिए पार्षदों को देगी 1-1 करोड़ की राशि, आज लग सकती है मुहर - Accusations on Sita Sahu

शहर के विकास को लेकर नगर विकास विभाग के भरोसे रहने वाला पटना नगर निगम अब खुद आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है. नगर निगम अपने मद से हर वार्ड पार्षदों को वार्डों में खर्च करने के लिए एक-एक करोड़ रुपये राशि देने की योजना बना रहा है.

नगर निगम मेयर सीता साहू
पटना नगर निगम

By

Published : Jan 30, 2021, 8:37 AM IST

पटना: शहर के सौंदर्यीकरण को लेकरपटना नगर निगम लगातार निगर विकास विभाग से सभी वार्डों के लिए एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की. जिससे सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्डों का विकास कर सकें. लेकिन विभाग द्वारा उन्हें यह राशि जल्द नहीं उपलब्ध हो पाती थी. जिसके चलते नगर निगम के विकास के पहिये की रफ्तार धीमी पर जाती थी. लेकिन अब नगर निगम ने शहर के विकास के लिए इसका बीड़ा खुद उठाया है.नगर निगम पटना की मेयर सीता साहूअपने सभी 75 वार्ड पार्षदों को अगले छह माह में निगम मदद से एक-एक करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार

विपक्षी गुट ने लगाया मेयर पर पक्षपात का आरोप
वहीं, मेयर की इस योजना पर विपक्षी गुट ने जमकर बवाल काटा था. मेयर के विरोधी गुट लगातार मेयर पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे. इसके बाद भी मेयर ने यह फैसला किया है. निगम अपने मद से सभी वार्डों के विकास के लिए पार्षदों को योजना पर खर्च करने के लिए एक-एक करोड़ राशि देगी.

निगम मद से पैसा मिलने पर विकास कार्य जल्द पूरे होंगे
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य आशीष सिन्हा ने बताया कि वार्डो के विकास के लिए हमें हर समय नगर विकास विभाग पर आश्रित रहना पड़ता था. जब विभाग से पैसे आते थे. तो हम सभी पार्षद अपने वार्ड में विकास का काम करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. निगम मद से पैसे मिलने के बाद हम तेजी से यह विकास का काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी

आशीष सिन्हा ने कहा कि सभी पार्षदों को खर्च करने के लिए निगम मद से एक एक करोड़ राशि अनुशंसा को लेकर बात चल रही है. इसके लिए मेयर सभी ऑचलो में बैठक भी कर चुकी है. पैसा निगम कैसे इकट्टा करेगा इसके लिए निगम स्टैडिंग कमेटी की बैठक में भी इन मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है. पिछले दिनों निगम बोर्ड की बैठक मे इसपर सभी पार्षदों से चर्चा भी हो चुका है. पार्षदों से चर्चा के दौरान जो विकाय कार्यो को लेकर जो चीजे उभर कर सामने आई है.

निगम ने यह फैसला लिया है की जनवरी से दिसंबर माह तक निगम 150 करोड़ रुपये की आमदनी करेंगे. जो निगम मद में होगी. 150 करोड़ रुपये जो निगम शहर वासियों से टैक्स के रूप मे वसुलेगा उन पैसे मे से 75 करोड़ रुपये सभी वार्ड पार्षदों को दिया जायेगा. वार्ड पार्षद इन पैसो से योजना की अनुशंसा करने का अधिकार अब उन्हें दिया जा सके इसके लिए शनिवार को स्टैडिंग कमेटी की 47वीं बैठक होगी. उस बैठक मे यदि सभी सदस्यों की बीच सहमति बन गई. तो उन्हें यह अधिकार मिल जायेगा.- आशीष सिन्हा, सशक्त स्थाई समिति सदस्य ,पीएमसी


बता दें कि नगर विकास विभाग शहर के विकास को लेकर जो बजट बनाता है. वो राशि नगर विकास विभाग से मिलती है. लेकिन नगर विकास विभाग से जल्द राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण वार्डो पार्षद और मेयर के बीच काफी कहा सुनी होते रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details