बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना नगर निगम की बोर्ड की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नगर निगम के बोर्ड की होने वाली बैठक में रिवरफ्रंट पर बने फूड कियोस्क और वीरचंद पटेल पथ पर बन रहे लिटरेचर कैफेटेरिया शामिल हो सकता है.

पटना नगर निगम की बोर्ड की बैठक

By

Published : Aug 19, 2019, 1:13 PM IST

पटना: पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाली है. इस बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की जायेगी. वहीं, सभी पार्षदों को चर्चा की जाने वाली सभी एजेंडों के बारे में सूची उपलब्ध कराने का निर्देश मेयर सीता साहू ने नगर आयुक्त को दे दिया है.

पटना नगर निगम की बोर्ड की बैठक आयोजित

बुधवार को भी हुई थी बैठक
इससे पहले बुधवार को की गई सशक्त स्थाई समिति की बैठक में 25 एजेंडों पर चर्चा हुई थी. जिसमें खासकर पटना को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया था.

मुद्दों पर बन सकती है सहमति
वहीं, नगर निगम के बोर्ड की होने वाली बैठक में रिवरफ्रंट पर बने फूड कियोस्क और वीरचंद पटेल पथ पर बन रहे लिटरेचर कैफेटेरिया शामिल हो सकता है. इसके साथ ही शहर में सस्ते आवास के लिए जमीनों की खरीद और शहर में वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए एजेंसियों की चयन जैसे कई मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details