बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले 17 करदाताओं की निगम करेगा संपत्ति जब्त, भेजा नोटिस

आर्थिक तंगी से जूझ रहा पटना नगर निगम अब टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त होता जा रहा है. निगम ने 17 बड़े बकायेदारों को कर नहीं चुकाने के कारण संपत्ति जब्त करने का नोटिस भेजा है.

होल्डिंग टैक्स
पटना नगर निगम

By

Published : Jan 23, 2021, 7:17 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:09 AM IST

पटना:पटना नगर निगमलगातार होल्डिंग टैक्सनहीं जमा करने वाले करदाताओं के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस दौरान एक बार फिर पटना नगर निगम ने 17 करदाताओं को संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस भेजा है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहा पटना नगर निगमलगातार अपने आर्थिक सुधार को लेकर लगातार होल्डिंग टैक्स वसूलने में लगा हुआ है. जो करदाता निगम को होल्डिंग टैक्स नहीं दे रहे हैं या जिनपर लाखों रुपए बकाया है. उनके खिलाफ नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाने जा रहा है. उन्हें टैक्स नहीं चुकाने पर संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस भेजा है. निगम ने ऐसे 17 करदाताओं को संपत्ति जब्त करने का नोटिस भेजा है, जिनके ऊपर लाखों रुपए का टैक्स बकाया है.

यह भी पढ़ें: पटना: बाढ़ के बनारसी घाट पर पहुंचा घड़ियाल, लोगों ने ऐसे बांधकर रखा

बड़े बकायेदारों के खिलाफ निगम ने कड़ा रूख अख्तियार किया
पटना नगर निगम द्वारा “कर चुकाओ अभियान” चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत नई और वर्तमान संपत्तियों के एसेसमेंट का कार्य भी किया जा रहा है. साथ ही टैक्स बकायेदारों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभियान के दूसरे चरण में कुल 17 बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिनके ऊपर निगम का लाखों रुपए टैक्स बकाया है.

यह भी पढ़ें: जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बड़े प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

28 जनवरी से 6 फरवरी तक कार्रवाई
नगर निगम द्वारा नोटिस भेजे जाने के बावजूद कर नहीं चुकाने वालों से वसूली के लिए पटना नगर निगम द्वारा बकायेदारों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी. 28 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक विभिन्न अंचलों में निगम द्वारा कुर्की-जब्ती की जाएगी.

ये हैं बड़े बकायेदार का नाम जिनकी सम्पति निगम करेगा जब्त करेगा

1.कौशल्या देवी, सुधीर कुमार
न्यू बाईपास रोड, एनएच-30 विष्णुपुरी, पटना-,
वार्ड-13, नूतन राजधानी अंचल
3.11 लाख रुपये
28 जनवरी 2021

2.दिनेश प्रसाद, रमेश प्रसाद
रामकृष्ण नगर, मीठापुर बस स्टैंड के पास, पटना-
वार्ड-30, कंकड़बाग अंचल
1.52 लाख रुपये
28 जनवरी 2021

3.बृज नंदन
152, एमआईजीएच, लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना
वार्ड-35, कंकड़बाग अंचल
0.97 लाख रुपये
29 जनवरी 2021

4.राजीव कुमार, गोविंद कंस्ट्रक्शन, बारी पथ, बाकरगंज, दुंदा साही कॉम्पलेक्स, पटना
वार्ड- 38, बांकीपुर अंचल
2 लाख रुपये
29 जनवरी 2021

5.रघुनाथ प्रसाद, मुस्सलहपुर हाट रोड, वार्ड-48, बांकीपुर अंचल
1.60 लाख रुपये
30 जनवरी 2021

6. नवल किशोर सिंह, नीतेश रंजन, बृज किशोर सिंह, राकेश रौशन
स्नेह हॉस्पिटल, विग्रहपुर, न्यू बाईपास रोड, रामकृष्ण नगर, पटना
वार्ड संख्या-30, कंकड़बाग अंचल
1.98 लाख रुपये
30 जनवरी 2021

7.शीला देवी, मोहम्मदपुर लेन, महेंद्रू, पटना, वार्ड-49, बांकीपुर अंचल
1.46 लाख रुपये
1 फरवरी 2021

8.राम निवास सिंह, ए-9, पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग, वार्ड-35
1.07 लाख रुपये
1 फरवरी 2021

9.मधू शर्मा, बंदू रानी सहाय,मृदु रानी, मोना रानी, अनुराग सहाय
कुनकुन सिंह लेन, पटना-
वार्ड-41, बांकीपुर अंचल
2.54 लाख रुपये
2 फरवरी 2021

10.रामसेवक प्रसाद, गोरखनाथ एवं अन्य
अल्पना सिनेमा, दीघा, पटना
वार्ड-1, पाटलीपुत्र अंचल
1.43 लाख रुपये
2 फरवरी 2021

11. लालजी प्रसाद कौशल
बारी पथ, बाकरगंज,
वार्ड-37, बांकीपुर अंचल
1.72 लाख रुपये
3 फरवरी 2021

12.डॉ. विवेक सिन्हा, मकान संख्या-9, श्री सदन, पाटलीपुत्र कॉलोनी, वार्ड-22 बी
1.52 लाख रुपये
3 फरवरी 2021

13. लखन साव, भिखना पहाड़ी, पटना, वार्ड-42, बांकीपुर अंचल
1.76 लाख रुपये
4 फरवरी 2021

14.अर्जुन कुमार गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, कंकड़बाग मेन रोड, पटना-
वार्ड-33, कंकड़बाग अंचल
0.98 लाख रुपये
4 फरवरी 2021

15.श्रीमती सुजाता कुमारी सिन्हा, मकान संख्या-1, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना, वार्ड-22बी, पाटलीपुत्र अंचल
1.36 लाख रुपये
5 फरवरी 2021

16.धर्मयुग एडुकेश्नल ट्रस्ट, न्यू बाईपास रोड, करमलीचक, पटना-, वार्ड-68, पटना सिटी अंचल
2.49 लाख रुपये
5 फरवरी 2021

17.इंद्रजीत कुमार मेहता, करमलीचक, बाईपास रोड, वार्ड-68, पटना सिटी
1.45 लाख रुपये
6 फरवरी 2021

बता दें कि निगम प्रशासन के अनुसार इन सभी 17 बकायेदारों पर लगभग 29 लाख रुपये बकाया हैं. वर्तमान में पटना नगर निगम क्षेत्र में कुल 1,75, 836 कर दाता हैं. एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में करीब 60 हजार करदाता टैक्स के दायरे से बाहर हैं. पटना नगर निगम की टीम द्वारा करदाताओं की संख्या और उनके द्वारा ससमय टैक्स भुगतान सुनिश्चित करने कर लगाता कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details