पटना: जिले को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने काफी प्रयास किया है. राजधानी के सड़कों के किनारे लगाने वाल डस्टबिन को नये रूप में कई खासियतों से लैस किया गया है. इस डस्टबिन को लंदन बीन डस्टबिन के नाम से जाना जाता है.
कचरा प्रबंधन के लिए राजधानी में 'लंदन बिन डस्टबिन', शहर को साफ और सुंदर बनाने में मिलेगी मदद - राजधानी में लगेगा लंदन बिन डस्टबिन
पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से खासा तैयारी किया जा रहा है. नगर निगम ने शहरभर में नये डस्टबिन लंदन बिन डस्टबिन का प्रयोग करना शुरू कर दिया है.
लंदन बिन डस्टबिन का इस्तेमाल होना हुआ शुरू
जिले में लंदन बिन डस्टबिन का इस्तेमाल अब शुरू हो गया है. पटना के वीआईपी इलाके, हार्डिंग रोड और बेली रोड में सड़क के किनारे यह डस्टबिन रखा हुआ दिखना शुरू हो गया है. इस डस्टबिन की बनावट पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें एक लॉक लगा है. साथ ही डस्टबिन की खासियत यह है कि इसमें कचरा डालने के बाद नगर निगम के सफाईकर्मी ही कचरा को बाहर निकाल सकते हैं. डस्टबिन में पड़े कचरे को कोई जानवर बाहर नहीं निकाल सकेंगे.
विशेष तौर पर तैयार किया डस्टबिन
नगर निगम की पहल पर इस डस्टबिन को विशेष तौर पर दिल्ली में तैयार कराया गया है. जिसमें दो खाने हैं. इसके एक खाने में सूखे और दूसरे खाने में गीले कचरों को अलग-अलग रखने की व्यवस्था की गई है. डस्टबिन में से कचरा निकालने के लिए लॉक को खोलना पड़ेगा. खास बात यह है कि एक ही चाबी से सभी डस्टबिन के लॉक खोले जाएंगे.