पटना:नगर निगम की ओर से 'कबाड़ से जुगाड़' का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थलों पर विशेष सेल्फी प्वॉइंट और वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया जा रहा है.स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक में सुधार हो, इसलिए निगम प्रशासन की तरफ से सभी अंचल कार्यालय अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
विशेष पार्क का तोहफा
इस अभियान के तहत निगम प्रशासन की ओर से मौर्य लोक परिसर, नगर निगम का मुख्यालय और शहर के लोकप्रिय हैंगआउट जोन मौर्य लोक में वेस्ट टू वंडर थीम पर चिल्ड्रेन पार्क तैयार कर रहा है. इस पार्क में लगाए जा रहे सभी झूले पुराने टायर से बनाए जा रहे हैं. वहीं बैठने के लिए बेंच आदि का निर्माण बेकार ड्रम और लोहे से किया जा रहा है. कबाड़ की चीजों के रेनोवेशन और साज-सज्जा के बाद शीघ्र पटनावासियों को 26 जनवरी को विशेष पार्क का तोहफा दिया जाएगा.
पुराने सामानों का किया जा रहा इस्तेमाल
इसके साथ ही परिसर में एक गार्डेन लाइब्रेरी भी तैयार किया जा रहा है. जहां लोग खुले और शांत माहौल में चाय के साथ किताबों का लुत्फ उठा सकेंगे. इस गार्डेन लाइब्रेरी में भी अलमारी से लेकर कुर्सी टेबल तक कबाड़ की चीजों से ही तैयार किए जा रहे हैं. इन पार्कों का रेनोवेशन निगम एक निजी एजेंसी के हाथों करवा रहा है. कार्य कर रहे एजेंसी के कर्मचारी ने बताया कि 26 जनवरी तक 3 पाठकों को तैयार कर लिया जाएगा. इन पार्कों में जितने भी समान लगे हैं, उसमें अधिक पुराने कबाड़ी ही हैं. जिसे सजाया जा रहा है. इन पार्कों को हरा भरा बनाया जाएगा ताकि. लोग इस पार्क का आनंद ले सकें.
कैफे-सह-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था
बता दें कि मौर्या लोक के अलावा पटना नगर निगम विभिन्न अंचल कार्यालय अंतर्गत पार्कों का भी सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है. कंकड़बाग-वार्ड संख्या 34 में पंच शिव मंदिर के पास अवस्थित पार्क को पटना नगर निगम द्वारा वेस्ट टू वंडर पार्क में तब्दील किया जा रहा है. इस पार्क में कैफे-सह-लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही झूलों और फव्वारों से पूरे क्षेत्र की फेसलिफ्टिंग की जाएगी. पार्क में शेड, बेंच, झूला, गमलों आदि को पुरानी, कबाड़ की चीजों से तैयार किया जा रहा है.