बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navratri 2023: पूजा पंडालों में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक, पटना नगर निगम की लोगों से अपील - पटना न्यूज

पटना में दशहरा के मौके पर लोगों (People Make Aware About Cleanliness In Puja Pandals) को विभिन्न प्रकार के कचरों के निस्तारण के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पटना नगर निगम पूजा पंडालों में स्वच्छता जागरूकता कैंप चला रहा है.

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 23, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 10:49 AM IST

पूजा पंडालों में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

पटनाः बिहार के पटना में नवरात्र के मौके पर पूजा पंडालों में देवी के दर्शन और मेला घूमने के लिए लोगों के आने के सिलसिला जारी है. पटना में एक से बढ़कर एक खूबसूरत आकृति के पंडाल विभिन्न जगहों पर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पटना नगर निगम ने निगम क्षेत्र के 64 चिन्हित पूजा पंडालों में स्वच्छता जागरूकता कैंप चला रहा है.

ये भी पढ़ेंःNavaratri 2023: चॉकलेट के लिए मिलने वाले पैसों को बचाकर बच्चों किया दुर्गा पूजा आयोजन, खुद से बनाई माता रानी की प्रतिमा

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूकः नगर निगम की ओर से इन चिन्हित पूजा पंडालों में निगम के स्टॉल पर चार प्रकार के डस्टबिन रखे गए हुए हैं. नीला, हरा, पीला और काला कलर के डस्टबिन रखे गए हैं. यहां पर नगर निगम के कर्मचारी इन्हीं रंगों के कपड़े पहन कर लोगों को बता रहे हैं कि मैं नीला डस्टबिन हूं, मुझमें सूखा कचरा डालें. मैं हरा डस्टबिन हूं, मुझमें गीला कचरा डालें. मैं पीला डस्टबिन हूं, मुझमें सेनेटरी कचरा डालें. मैं काला डस्टबिन हूं, मुझमें जहरीला और दवाई-सुई का कचरा डालें.

पूजा पंडालों में स्वच्छ्ता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपीलः रात होते ही निगम के कर्मचारी पूजा पंडाल घूम रहे लोगों को विभिन्न प्रकार के अलग-अलग कचरों को डालने के लिए जागरुक कर रहे हैं. लोगों को शहर को स्वच्छ रखने की अपील करने के साथ-साथ बता रहे हैं कि शहर को स्वच्छ रखना उनकी भी जवाबदेही है. आम लोगों के सहयोग से ही पटना को स्वच्छ बनाया जा सकता है और पटना को स्वच्छता में बेहतर रैंक दिलाने में आम जन की भूमिका बेहद जरूरी है.

'कार्यक्रम के माध्यम से फैलाई जा रही जागरूकता': नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया है कि इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से निगम लोगों में शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता पैदा कर रहा है. इसके अलावा लोग अलग-अलग प्रकार की कचरा एक डस्टबिन में डालते हैं जिसे सेग्रीगेट करने में काफी परेशानी होती है. पटना को स्वच्छ बनाने में आम लोगों की भूमिका बेहद जरूरी है और इस प्रकार के स्टॉल के माध्यम से लोगों से उनकी भूमिका निभाने की अपील की जा रही है.

"शहर को स्वच्छ और साफ रखने में आम लोगों की भूमिका अहम होती है. बिना जनता के सहयोग के हम पटना शहर को साफ सुथरा नहीं रख सकते और स्वच्छता में बेहतर रैंक भी नहीं दिया सकते. इसलिए हमलोग आम लोगों से अपील कर रहे हैं कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं"-अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त, पटना

Last Updated : Oct 23, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details