बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर निगम ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान - Private and government offices will be functioning in half the strength

देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट है. पटना में एक तरफ जहां पुलिस पदाधिकारी तो दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी भी मास्क चेकिंग अभियान चला रहे हैं. ताकि बढ़ते कोरोना को कंट्रोल किया जा सके.

पटना
मास्क चेक करते नगर निगम के कर्मचारी

By

Published : Nov 27, 2020, 3:37 PM IST

पटना:देश में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर ऊपर की ओर जा रहा है. सरकार ने कोरोना के बढ़ते ग्राफ को रोकने के लिए कई गाइडलाइन जारी की है. जिसमें लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. वहीं देश भर में बिना मास के घूमने वाले को जुर्माना भी भरने का प्रावधान लगाया गया है. लेकिन पटना में कोविड के नियमों की धज्जी उड़ाई जा रही है. यात्रियों को बसों में भर कर गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. जिसे लेकर नगर निगम मास्क चेकिंग अभियान चला कर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल रहा है.

निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी
कोरोनो के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने नये गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं. सरकार ने सरकारी और निजी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही कामकाज की अनुमति दी है. अपर मुख्य सचिव (गृह) आमिर सुबहानी और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस कर नए दिशा निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ये तय किया है कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव की दर 10 फीसदी से ज्यादा हैं. वहां आधी संख्या बल में कर्मचारी दफ्तर जाएंगे.

नगर निगम ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव की दर 10 फीसदी से ज्यादा है. लिहाजा यहां ये पाबंदी लागू होंगी. इसके अलावा बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिम चंपारण और सारण जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं.

बगैर मास्क लगाए युवक से जुर्माना वसूल करते निगम के कर्मचारी
गाड़ियों में यात्रियों की संख्या कमसरकार ने तय किया है कि इन जिलों में निजी और व्यवसायिक वाहनों पर सिर्फ आधे पैसेंजर बैठेंगे. पटना में सार्वजनिक बस से लेकर ऑटो में ठूंस कर पैंसेजर ढ़ोये जा रहे थे. राज्य सरकार ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है. पटना नगर निगम के कर्मचारी शंभू नाथ ने बताया कि हमें उपर से निर्देश मिलें हैं कि कोविड गाईडलाइनों का सख्ती से पालन किया जाए. इसलिए वे सभी गाड़ियों को चेक कर रहे हैं. लोगों को मास्क लगाने का आग्रह किया जा रहा है. और नहीं लगाने वाले को जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details