पटना: पटना की मेयर सीता साहू (Patna Mayor Sita Sahu) की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) के लिए पार्षद और पदाधिकारियों के साथ रणनीति बनायी गयी. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 44वें रैंक पर रहे पटना की रैकिंग बेहतर बनायी जा सके. इस दौरान छठ महापर्व के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड पार्षदों, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बड़ी चुनौती, नई रणनीति के साथ नए लक्ष्य को करेंगे हासिल'
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर आयोजित की गई पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की बैठक में 4 तरीके से कचरे का कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है. सूखा और गीला कचरा अलग करने के साथ ही घरेलू हानिकारक अपशिष्ट और सैनिटरी, नैपकिन और डायपर आदि का अलग-अलग कलेक्शन किया जाएगा. इस बैठक में नगर निगम द्वारा प्लास्टिक पर रोक को लेकर सख्ती और बरतने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्लास्टिक से होने वाली हानि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बता दें कि वर्तमान में नगर निगम की कचरा कलेक्शन वाली गाड़ियों में दो बॉक्स लगे रहते हैं. जिसमें गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डाला जाता है.
स्वच्छता को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया. गुरुवार से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पटनावासी हिस्सा ले सकेंगे. जिसमें पेंटिंग, जिंगल, शॉर्ट, फिल्म इत्यादि प्रतियोगिताएं होगी. इसके साथ ही स्वच्छता एप के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि कोई भी व्यक्ति बारकोड स्कैन कर पर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.